ज्योतिष | आज चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है. आज मां दुर्गा के तीसरे रूप यानी कि चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. माता का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है. इनके मस्तक में घंटे के आकार का अर्धचंद्र बना हुआ है, इसी वजह से इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है. मां चंद्रघंटा की मुद्रा सदैव युद्ध के लिए अभिमुख रहने से भक्तों के कष्ट का निवारण शीघ्र कर देती है. मां चंद्रघंटा का वाहन सिंह है अतः इनका उपासक सिंह की तरह ही पराक्रमी और निर्भय हो जाता है.
इनके घंटे की आवाज हमेशा अपने भक्तों की प्रेत बाधित से रक्षा करती है. मां चंद्रघंटा के साधक और उपासक जहां भी जाते हैं, लोग उन्हें देखकर शांति और सुख का अनुभव करते हैं. नवरात्रि के तीसरे दिन साधक का मन मणिपपूर चक्र में प्रविष्ट होता है. इनकी आराधना अत्यंत फलदाई है.
इन राशि के जातकों को मिलेगा मां चंद्रघंटा का विशेष आशीर्वाद
माँ चंद्रघंटा की उत्पत्ति कथा बेहत रमणीय है. इस कथा के अनुसार जब देवी सती ने अपने शरीर को यज्ञ अग्नि में जला दिया था, तब उसके पश्चात् उन्होंने पार्वती माता के रूप में पर्वतराज हिमालय के घर में पूर्ण जनम लिया. इस दिन वक्त पूजा के समय सूर्य की आभा के समान रंग के वस्त्र धारण कर सकते हैं, इससे उन्हें विशेष लाभ प्राप्त होगा.
मां चंद्रघंटा की साधना करते समय जातक को प्रेत बाधा किसी प्रकार के नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ता. मां चंद्रघंटा को नारंगी रंग बेहद पसंद होता है. वैसे तो सभी 12 राशियों के जातकों को ही मां चंद्रघंटा का आशीर्वाद मिलेगा परंतु धनु और मीन राशि के जातकों के लिए विशेष फलदाई है.
मां को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाए दूध से बनी हुई मिठाई
पूजा के समय आप मां चंद्रघंटा को सेब और केले का भोग लगा सकते हैं. मां को सेब और केले बेहद पसंद है. इसके अलावा, मां चंद्रघंटा को दूध से बनी मिठाई का भोग भी बहुत पसंद है. आप देवी को खीर का भोग लगा सकते हैं. आज के दिन आप मां चंद्रघंटा को पीले रंग के फूल या सफेद कमल का फूल चढ़ा सकते हैं.
मां की पूजा का महत्व
मां के पूजन करने से शरीर को तेज प्राप्ति होती है. वहीं, जातक को अपने कर्मों पर विशेष आत्मविश्वास मिलता है. विद्यार्थियों के लिए तो मां विशेष आशीर्वाद के रूप में साक्षात विद्या प्रदान करती है. देवी साधकों की सभी प्रकार से रक्षा करती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!