चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही है. किसानों को परम्परागत खेती का मोह त्याग कर बागवानी और ऑर्गेनिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. खेती के अलावा अतिरिक्त आमदनी के लिए पशुपालन व्यवसाय शुरू करने की सलाह दी जा रही है और इसके लिए किसानों को सरकार सब्सिडी भी मुहैया करवा रही है.
इसी कड़ी में सरकार की ओर से एक योजना के तहत, हाईटेक डेयरी खोलने पर पशुपालकों को सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे में इच्छुक पशुपालक इस योजना का लाभ उठाकर खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं. परिवार बढ़ने के साथ ही दिन- प्रतिदिन खेती में जोत कम होती जा रही है, इसलिए किसान इस अतिरिक्त व्यवसाय को शुरू कर अपनी आजिविका बढ़िया तरीके से चला सकते हैं.
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि हाईटेक डेयरी खोलने पर प्रदेश सरकार सब्सिडी दे रही है. इस दिनों डेयरी उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में डेयरी व्यवसाय को अपनाकर खेती के अलावा अतिरिक्त आमदनी कमा सकते हैं. सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर पशुपालक खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं ताकि अतिरिक्त आमदनी होती रहें.
इस योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण शिक्षित, बेरोजगार और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाकर स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाता है. अब इस योजना के तहत सामान्य वर्ग भी 25% सब्सिडी पर लोन लेकर चार से दस पशुओं की डेयरी खोल सकते हैं.
ऐसे उठा सकते हैं लाभ
इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक पशुपालक को सरल पोर्टल पर आवेदन करना होगा. आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 55 वर्ष के बीच हो. आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है लेकिन यदि आवेदक ने पशुपालन संबंधित क्षेत्र में कोई प्रशिक्षण लिया हुआ है तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन के समय प्रार्थी को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बैंक खाते का कैंसिल चेक तथा बैंक का अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!