चंडीगढ़ | हरियाणा के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. अब से राज्य के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जो कक्षा 1 से 3 के बीच पढ़ रहे हैं उन बच्चों को परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड नहीं मिलेगा. उनकी योग्यता का आंकलन उनके स्किल कार्ड से किया जाएगा. इस स्किल कार्ड में बच्चों के पढ़ने, लिखने और भाषा को समझने के स्तर को दर्ज किया जाएगा.
रिकॉर्ड के लिए बनाया जाएगा बेंचमार्क
इस मामले में विभाग के अधिकारियों की माने तो यह बच्चों के सुधार को रिकॉर्ड करने के लिए एक बेंचमार्क बन जाएगा, जिससे हर साल उनकी कमियों को दूर किया जाएगा. इससे बच्चों की हर कमी धीरे- धीरे दूर हो जाएगी. वहीं, बच्चों की काबिलियत हर साल सामने आएगी. बच्चों का भविष्य भी पहले से बेहतर होगा.
बच्चों को मिलेगा फायदा
शिक्षा विभाग के इस फैसले से बच्चों को काफी फायदा मिलेगा. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आप अपने बच्चे को अंग्रेजी पढ़ाना चाहते हैं लेकिन वह उसमें कई जगहों पर अटका हुआ है तो उन सभी बातों को शिक्षक द्वारा अलग से समझाया जाएगा ताकि उनकी इस कमी को दूर किया जा सके.
सर्वे के बाद लिया फैसला
गौरतलब है कि देश में कोरोना के आने के बाद दो साल के लिए स्कूल बंद कर दिए गए थे, जिसमें बच्चों की पढ़ाई का स्तर गिर गया था. सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ऐसे तथ्य सामने आए जिसमें बच्चों को सुधारना जरूरी था जिसके चलते शिक्षा विभाग द्वारा ये बदलाव किए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!