हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओ के लिए जरूरी खबर, 31 मार्च तक बिजली बिल सरचार्ज होगा माफ

फरीदाबाद | हरियाणा में बिजली बिल डिफाल्टर्स के लिए एक जरूरी खबर है. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की ओर से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए डिफाल्टर्स उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक का समय दिया गया है. निगम के प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने बताया कि बकायादार उपभोक्ताओं के लिए यह सुनहरा अवसर है.

Bijli Bill

ऐसे उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बिजली निगम ने सभी आपरेशन कार्यालय 25 व 26 मार्च यानि शनिवार व रविवार की छुट्टी के दिन भी खोलने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

अमित खत्री ने बताया कि इस योजना का लाभ सभी सरकारी और निजी, कनेक्टेड व डिस्कनेक्ट, शहरी तथा ग्रामीण, घरेलू व कृषि, नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत आदि सभी उपभोक्ता उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिनका बिजली बिल 31 दिसंबर, 2021 तक बकाया था और अब तक भी बिल बकाया है, उनके बकाया बिल राशि के एकमुश्त भुगतान पर 5% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

प्रबंध निदेशक ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं, वे सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाकर अपना कनेक्शन वापस ले सकते हैं. बकायादार उपभोक्ता अपने बिजली बिल की मूल राशि के एक हिस्से का भुगतान करके अपना बिजली कनेक्शन वापस पा सकते हैं. शेष राशि को लगातार 6 किस्तों में मूल भुगतान के साथ- साथ वर्तमान बिल का भुगतान भी करना होगा. इस संबंध में उपभोक्ता बिजली निगम के संबंधित उपमंडल कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

अप्रैल से चलेगा कनेक्शन काटने का अभियान

अमित खत्री ने बताया कि समय पर बिजली बिल का भुगतान न करने वाले डिफाल्टर्स उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जाएगी जिसमें विभिन्न विभागों निजी कंपनियां, घर आदि का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. ऐसे उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करवाने के लिए 31 मार्च तक का आखिरी मौका दिया जा रहा है. इसके बाद, 1 अप्रैल से डिफाल्टर्स उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने का अभियान छेड़ा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit