रेवाड़ी, Haryana Weather News | हरियाणा में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि का कहर लगातार जारी है. इसी सप्ताह हुई बारिश और ओलावृष्टि के कहर से किसान अभी तक उभरा भी नहीं था और कल फिर प्रदेश के कई हिस्सों में भयंकर ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है. अन्नदाता की फसल को ओलावृष्टि ने पूरी तरह से तहस- नहस कर दिया है. बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से सरसों और गेहूं की फसल में बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है.
रेवाड़ी में भयंकर ओलावृष्टि
शुक्रवार शाम को रेवाड़ी जिले में मौसम में अचानक से बदलाव हुआ और जैसे ही मौसम ने करवट ली वैसे ही बारिश के साथ ओलावृष्टि भी शुरू हो गई. जिले के खोल इलाके से तो ओलावृष्टि की भयंकर वीडियो सामने आई है जिसे देखकर हर कोई सहम उठा है. इलाक़े के कई गांवों में भयंकर ओलावृष्टि हुई है.
ओलावृष्टि के बाद ऐसा मंजर नजर आया कि धरती पर जैसे सफ़ेद चादर बिछाई गई हों. शहर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश आई और फिर ओलावृष्टि शुरू हो गई. अभी हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान पहुंचा था और कल फिर से हुई ओलावृष्टि से लगता है कि किसानों की बची हुई फसल भी बर्बाद हो गई है.
सिरसा और फतेहाबाद में 80% से अधिक नुकसान
वहीं, शुक्रवार को हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से सिरसा और फतेहाबाद में फसलों को 80 प्रतिशत से अधिक नुकसान पहुंचा है. रानियां, बड़ागुढ़ा व ऐलनाबाद, मेहनाखेड़ा, खारियां, महमदपुरिया, बालासर, भड़ोलियावाली, मंगालिया, खाई व कुस्सर सहित अनेक गांव में बरसात के साथ ओलावृष्टि के रूप में आफत बरसी है.
गेहूं की बिछी फसलों पर ओलों की सफेद चादर नजर आई. गेहूं से बालियां अलग- थलक हो गई और फलियों से सरसों निकलकर पानी के साथ बहने लगी, जिससे किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया. ऐन पकी फसलों पर हुई ओलावृष्टि की मार से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच चुकी हैं. किसानों का कहना है कि फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.
आगे कैसा रहेगा मौसम
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 25 मार्च तक आंशिक बादलवाई रहने और उत्तर पश्चिम व दक्षिणी क्षेत्रों में हवाओं व गरज- चमक के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 25 March 2023 pic.twitter.com/EwfL2njlWu
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) March 25, 2023