केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी; सिलेंडर पर भी मिलेगी सब्सिडी

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज (2023) से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनरों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त किस्त मूल वेतन/ पेंशन के मौजूदा 38 प्रतिशत की दर से चार प्रतिशत अधिक होगी ताकि मूल्य वृद्धि की भरपाई की जा सके.

Rupees Money

इस सिफारिश से मिला लाभ

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 12,815.60 करोड़ रुपये होगा. इससे केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

एलपीजी सब्सिडी को मिली मंजूरी

वहीं, कैबिनेट कमेटी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 12 रिफिल तक प्रति वर्ष 200 रुपये की सब्सिडी देने को मंजूरी दी. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, 1 मार्च 2023 तक पीएमयूवाई के 9.59 करोड़ लाभार्थी हैं. इस पर कुल व्यय वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 6,100 करोड़ रुपये और 2023-24 के लिए 7,680 करोड़ रुपये होगा.

सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां अर्थात् इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) 22 मई- 2022 से पहले ही यह सब्सिडी प्रदान कर रही हैं.

सरकार का कहना है कि विभिन्न भू- राजनीतिक कारणों से एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. पीएमयूवाई लाभार्थियों को एलपीजी की ऊंची कीमतों से बचाना महत्वपूर्ण है. एलपीजी के निरंतर उपयोग के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पीएमयूवाई उपभोक्ताओं को उचित समर्थन, पीएमयूवाई उपभोक्ताओं के बीच एलपीजी को निरंतर अपनाना और उसका उपयोग सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है ताकि वे पूरी तरह से स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन पर निर्भर हो सकें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों के लिए तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) को स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की, ताकि गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराई जा सके. कैबिनेट कमेटी ने सीजन 2023- 24 के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को भी अपनी मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों पर आधारित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit