FD पर यह प्राइवेट बैंक दे रहा 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज, अभी करें 501 दिनों के लिए निवेश

नई दिल्ली | पिछले कुछ महीनों में सभी बैंकों की तरफ से FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. इस वजह से बैंक फिक्स डिपाजिट की औसत ब्याज दर 5.5% से बढ़कर 7% पर पहुंच गई है. इसके पीछे की मुख्य वजह रेपो रेट का बढ़ना है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से लगातार थोड़े -थोड़े समय अंतराल में रेपो रेट में इजाफा किया गया है.

Fixed Deposit FD

इसी की वजह से देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने भी फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में वृद्धि करने का ऐलान किया और ग्राहकों के लिए ब्याज दरों को आकर्षित बना दिया.

एफडी पर मिल रहा 9 परसेंट तक का ब्याज

कुछ बैंकों की तरफ से तो एफडी की ब्याज दरों पर 8% से ज्यादा तो कुछ 9 परसेंट तक का ब्याज दे रहे हैं. ऐसा ही एक बैंक है यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक जो जमाकर्ताओं को एफडी पर 9 परसेंट के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को बैंक में FD करवाने पर 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है यानी कि यदि कोई वरिष्ठ नागरिक बैंक में एफडी करवाता है तो उसे 9.5% की दर से ब्याज ऑफर किया जाएगा.

स्मॉल फाइनेंस बैंक की 181 दिन से 201 दिनों और 501 दिनों की अवधि में निवेश करने पर सालाना 9.25% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. 1001 दिनों के FD में निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.5% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

इस फाइनेंशियल Year में 2 परसेंट से ज्यादा हुई रेपो रेट में वृद्धि

दूसरी तरफ यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर आम नागरिकों को 9% के हिसाब से ब्याज दर ऑफर कर रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से फरवरी महीने में रेपो रेट में 25 बेसिक प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया गया था.

इसके बाद से ही, सभी बैंकों ने अपने एफडी की ब्याज दरों में भी वृद्धि करना शुरू कर दी थी. महंगाई दर पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में इजाफा किया जाता है. इस वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 2% से ज्यादा की वृद्धि की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit