टेक डेस्क | यदि आप भी इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने Samsung F-14 5G लॉन्च किया है. इस हैंडसेट को कंपनी के पुराने गैलेक्सी A- 13 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लांच किया गया है. कंपनी की तरफ से इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 4GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज की कीमत 12,990 रूपये है और 6GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज की कीमत 14,490 रूपये है. यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है.
फोन की बिक्री 30 मार्च दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी. सैमसंग के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं. आप इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से एक TB तक बढ़ा सकते हैं.
इस स्मार्टफोन में मिल रहे है यह धासू फीचर्स
- यदि इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 5G, 4G एलटीइ, वाई- फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है.
- इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए भी 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- हैंडसेट एंड्राइड थर्टीन बेस्ड One UI कोर 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कंपनी इस ओएस को दो बार अपग्रेडेड करने और 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेशन का ऑप्शन दे रही है.
- यह सॉफ्टवेयर क्लियर वॉइस कॉल के लिए AI वॉयस बूस्ट, कस्टमाइज कॉल बैकग्राउंड, स्प्लिट व्यू के साथ मल्टीटास्किंग, फोन के बीच क्विक शेयर, प्राइवेसी और सिक्योरिटी डैशबोर्ड जैसे फीचर्स के साथ आता है.
- इस स्मार्टफोन में 25 वोट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. वहीं 6000mah की बड़ी बैटरी दी गई है.
- यदि स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो 90 HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच FHD + IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, सेल्फी शूटर के लिए वॉटरड्रॉप नोच और फ्रंट पर 5 लेयर को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है.