घर में धमाके के बाद उठा परिवार, बेडरूम में खड़ा था ट्रक

करनाल | हरियाणा के करनाल जिले के गांव नगला मेघा में सुबह सुबह ही एक दिल को दहला देने वाला हादसा हुआ है. जब जोरदार धमाके के कारण सबकी नींद खुली तो देखा कि एक घर की दीवार को ही तोड़ कर एक ट्रक उस घर के बेडरूम में खड़ा है. इस खौफ़नाक हादसे में घर के अंदर सोई हुई महिला को गंभीर चोटें आई हैं वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि उसके दोनों बच्चे सुरक्षित हैं.

truck

हादसे की तेज आवाज से खुली सबकी नींद

यहां रहने वाले राजबीर सिंह ने संवादाताओं के साथ सांझा की बातचीत में बताया है कि सुबह लगभग 6:30 बजे उनकी पत्नी सुमन व दो बच्चे बेडरूम में सोए हुए थे, तभी जोरदार धमाका हुआ था. वहां उन्होंने देखा कि उनके घर की गली से होते हुए बहुत ही ज्यादा तेज रफ्तार में ट्रक वहां से जा रहा था और एक ट्रक दीवार तोड़ते हुए उनके बेडरूम में भी घुस गया है. इस धमाके के बाद तेज़ आवाज़ से घर के बाकी लोगों की नींद खुल गई. जब आंख खुलते ही सबने मलबे के ढेर के बीच बेडरूम में ट्रक घुसा देखा तो सभी बहुत ज्यादा घबरा गए.

मोहल्ले के लोगों बढ़ाया मदद का हाथ

इस हादसे में घर में मौजूद महिला को काफी गंभीर चोटें आई हैं. सूत्रों की ओर से बताया गया है कि बेडरूम की दीवार से टकराने के बाद यह ट्रक वहीं रूक गया, किन्तु उसी समय पर बेडरूम का लेंटर ढह गया था. वहीं दूसरी ओर घर के मुखिया राजबीर सिंह ने बताया है कि उस समय पर काम के सिलसिले में यह बाहर गए हुए थे.

मोहल्ले के लोगों में भी फैल गई दहशत

मोहल्ले जिन लोगों ने उन्हें खबर देते हुए बताया है कि ट्रक की दीवार से टक्कर होने के बाद व उसके बाद लेंटर गिरने की वजह से जोरदार धमाका भी हुआ था. इससे परिवार के साथ -साथ आसपास रहने वाले लोगों में भी हड़कंप सा मच गया था. इस हादसे में घर में रहने वाली महिला सुमन के सिर पर काफ़ी चोटें आईं हैं. ऐसे में पड़ोसियों को हादसे की जानकारी मिलते ही वे वहां मौके से पहुंच कर बचाने के लिए पहुंच गए.

 समय रहते एंबुलेंस और पुलिस दोनों पहुंचे

ऐसे में पुलिस कंट्रोल रूम व एंबुलेंस को भी फोन किया गया था, जिसके बाद समय रहते पहुंची एंबुलेंस के द्वारा सुमन को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया था. साथ ही साथ सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, किन्तु तब तक ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया था. अब मौके से फरार हुए ट्रक चालक की तलाश पुलिस कर रही है. सदर थाना एसएचओ बलजीत सिंह ने संवादाताओं के साथ बातचीत करते समय स्पष्ट रूप से कहा है कि ट्रक को क्रेन की सहायता से हटा दिया गया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit