स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 का सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है लेकिन मैच से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का जहां बैक इंजरी की वजह से इस पूरे सीजन से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. जिसके बाद तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के भी चोटिल होने की खबर सामने आई है. वहीं, अब बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा नितीश राणा भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ियों ने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है, जिसमें टीम के कई अहम खिलाड़ी अभी तक जुड़ चुके हैं.
कैसे लगी नितीश राणा को चोट
बता दें, नितीश राणा ने एक नेट्स पर पहले तेज गेंदबाजों का सामना किया तो वहीं दूसरे पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजों का सामना किया, इसके बाद जब वह थ्रो-डाउन के सामने प्रैक्टिस करने जा रहे थे तो उसी समय उनके बाएं घुटने में गेंद लगी. इसके बाद नितीश को तुरंत मैदान से बाहर लेकर जाया गया और फिर उन्होंने आगे अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!