राशन डिपो के नए लाइसेंस लेने के लिए ऑनलाइन करे आवेदन, प्रक्रिया शुरू

फतेहाबाद । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा केंद्रीय सेवाओं और राशन डिपो के नए लाइसेंस जारी करने से संबंधित सेवाओं को सरल पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके लिए पब्लिक डोमेन पर राशन डिपो से संबंधित सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सरल पोर्टल www.saral. haryana.gov.in से जोड़ा गया है.

Ration Depot

इससे पहले भी 11 सेवाओं को किया गया ऑनलाइन

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी डॉ. नरहरी सिंह बांगड़ ने बताया कि प्रदेश द्वारा जारी की गई, जनकल्याणकारी नीतियों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा उठाना चाहिए. डीसी द्वारा बताया गया कि पहले भी 11 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसमें नया राशन कार्ड बनाना, राशन कार्ड में से नाम काटना,नया नाम जोड़ना आदि शामिल है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

डीसी ने बताया कि अब तक राशन डिपो के लिए आवेदक केवल ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते थे और अंतिम अनुमोदित अथवा रद्द किए गए सर्टिफिकेट को ऑनलाइन ही डाउनलोड कर पाएंगे. अब आवेदकों को आवेदन के लिए विभाग के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit