नई दिल्ली । यदि आप हर महीने अपना मोबाइल रिचार्ज करने से परेशान हो चुके हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत दिलचस्प हैं. वोडाफोन आइडिया, जिओ, एयरटेल जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को सहूलियत और फायदा देने के लिए साल भर का रिचार्ज एक साथ करने के ऑफर की घोषणा की है.
यह है एयरटेल के 1 साल की वैलिडिटी वाले प्लान
एयरटेल ने अपने तीन अलग-अलग प्लान निकाले हैं, जो पूरे साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं. एयरटेल का पहला प्लान 1,498 रुपए का है. इस प्लान में उपभोक्ता को आउटगोइंग और इनकमिंग साल भर की वैलिडिटी के साथ फ्री मिलेगी. साथ ही 3,600 sms और 24 जीबी इंटरनेट डाटा भी दिया जाएगा.
इस प्लान के अतिरिक्त एयरटेल ने एक और प्लान लॉन्च किया है. जिसकी वैलिडिटी भी पूरे साल भर की है. इस प्लान में ग्राहक को पूरे साल भर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 100 फ्री sms और 2GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा दिया जाएगा. एयरटेल ने अपने इस प्लान की कीमत 2698 रुपए रखी है. एडिशनल बेनिफिट की बात करें तो इस प्लान में डिज्नी और हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी 1 साल के लिए ग्राहकों को दिया जाएगा.
यह है जिओ के 1 साल की वैलिडिटी वाले प्लान
जिओ ने भी 2,121 रुपए में साल भर की वैलिडिटी का प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में उपभोक्ता को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेढ़ जीबी प्रतिदिन इंटरनेट डाटा और 100 sms मुफ्त दिए जाएंगे. साथ ही जिओ के सभी एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
इसके अतिरिक्त जियो ने 2399 रुपये का भी प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ प्रतिदिन 2gb इंटरनेट डाटा और 100 sms प्रतिदिन पूरे साल की वैलिडिटी के साथ दिए जाएंगे. साथ ही जिओ के सभी एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जाएगा.
जिओ ने 2599 रुपये का भी साल भर की वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में उपभोक्ता को प्रतिदिन अनलिमिटेड कॉलिंग, 2gb इंटरनेट डाटा के साथ-साथ डिज्नी और हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.
यह है VI के 1 साल की वैलिडिटी वाले नए प्लान
vodafone-idea ने भी 1499 रुपए में पूरे साल की वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहक को 24 जीबी इंटरनेट डाटा और साथ ही वी आई मूवीज और टीवी का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.
वी आई ने 2399 रुपए का भी प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहक को प्रतिदिन डेढ़ जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा और साथ ही विकैन्ड पर डाटा रोलओवर की भी सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त जोमैटो से खाना आर्डर करने पर प्रतिदिन 75 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
वी आई ने 2599 रुपए का भी प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में उपभोक्ता को साल भर की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2gb इंटरनेट डाटा, वीकेंड पर डाटा रोलओवर की सुविधा व जी-5 का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!