रेवाड़ी शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति, 31 मार्च से खुलेगा रेवाड़ी- नारनौल आउटर बाईपास के बावल रोड़ तक का हिस्सा

रेवाड़ी | हरियाणा के जिला रेवाड़ी और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए रेवाड़ी- नारनौल आउटर बाईपास के बावल रोड़ तक के हिस्से को 31 मार्च तक आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. फिलहाल, इस भाग पर वाहनों को ट्रायल के तौर पर चलाया जा रहा है और इस दौरान लोड टेस्टिंग का पैमाना मापा जाएगा.

Fourlane Highway

भारतमाला प्रोजेक्ट

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अन्तर्गत भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत निर्माणधीन रेवाड़ी नारनौल आउटर बाईपास शहर के लिए संजीवनी का काम करेगा. फिलहाल इस बाईपास को बावल रोड़ तक खोला जा रहा है. बावल रोड़ से आगे भाडावास रोड़ के बीच रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है. NHAI ने भाड़ावास रोड़ तक जाने के लिए सर्विस लेन का निर्माण किया है. वाहनों को भाड़ावास रोड तक भी बाईपास के जरिए पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं- राव इंद्रजीत, बीजेपी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री, गुरुग्राम

700 करोड़ रुपए होंगे खर्च

राव इंद्रजीत ने बताया कि डालियाकी गांव के पास रेल फ्रेट कॉरिडोर की गुजर रही करीब 10 रेल लाइनों के ऊपर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं. बावल रोड़ से आगे रिलायंस डिपो के पास भी आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है. इन दोनों कामों के जुलाई, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. रेवाड़ी शहर में ट्रैफिक दबाव कम करने में सहायक सिद्ध होने वाले इस प्रोजेक्ट पर लगभग 700 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

केन्द्रीय मंत्री राव ने कहा कि आमजन की सुविधा का ख्याल रखतें हुए NHAI के अधिकारियों को आउटर बाईपास के बावल रोड़ तक के हिस्से को खोलने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अब भारी वाहन चालक बावल रोड़ व गढ़ी बोलनी रोड़ जाने के लिए अब NH- 71 से रेवाड़ी नारनौल आउटर बायपास पकड़कर जा सकेंगे. इससे शहर को भारी वाहनों के प्रवेश से छूटकारा मिलेगा और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit