चंडीगढ़ | राष्ट्रीय राजमार्गों सहित एक्सप्रेस- वे का सफर 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग ने मेरठ- सोनीपत- प्राधिकरण ने झज्जर से लोहारू एनएच- 334बी पर नई टोल दरें जारी कर दी हैं. कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेस- वे व कुंडली- गाजियाबाद- पलवल (KJP) एक्सप्रेस- वे के साथ ही जीटी रोड के लिए नई टोल 1 अप्रैल से ही लागू हो जाएंगी. नई दरें जल्द जारी कर दी जाएंगी.
25 रुपये की हुई बढ़ोतरी
झरोठी टोल पर दरों में पांच से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. कार चालकों के लिए पुरानी दरें ही प्रभावी रहेंगी. वहीं, जीटी रोड स्थित भिगान टोल प्लाजा के साथ ही अन्य टोल प्लाजा पर भी एक अप्रैल से नई दरों के तहत टोल टैक्स वसूला जाएगा. केएमपी के वरिष्ठ प्रबंधक आरपी वशिष्ठ का कहना है कि अभी नई टोल दरें जारी नहीं हुई हैं.
आगामी वित्त वर्ष से केएमपी पर नई दरों से टोल लिया जाएगा. उधर, एनएचएआइ के डीजीएम आनंद दहिया ने बताया कि वर्ष में दो बार अप्रैल और सितंबर में टोल दरों में बदलाव होता है. नई टोल दरों को एक अप्रैल से लागू किया जाएगा.