गैजेट डेस्क | यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. चीनी कंपनी शाओमी 30 मार्च को भारतीय मार्केट में Redmi 12C लॉन्च करने वाली है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह C- Series का मोबाइल होगा, जिसे काफी किफायती कीमत पर लांच किया जाएगा.
इसके लॉन्च इवेंट के बारे में कंपनी की तरफ से ऑफिशल वेबसाइट पर ट्वीट भी किया गया. स्मार्टफोन के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी गई. रेडमी 12c में सेल्फी कैमरे के लिए एक वॉटर ड्रॉप नोच और नीचे थोड़ा मोटा बेजल दिया गया है.
30 मार्च को Redmi करेंगी भारत में बड़ा धमाका
आज की इस खबर में हम आपको इस स्मार्टफोन से जुड़े हुए तमाम तरह के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का और दूसरे कैमरे के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है. रेडमी 12 C में G- 85 SOC प्रोसेस दिया गया है, जिसकी बदौलत कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इस सेगमेंट में यह पहला स्मार्टफोन होने वाला है.
Redmi Note 12 को भी किया जाएगा लॉन्च
इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. इसे 4 कलर में लांच किया जाएगा. इसमें ब्लैक, ब्लू, पर्पल और ग्रीन शामिल है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें कंपनी HD+ रिजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यों और 60 HZ स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट देगी. 30 मार्च को शाओमी Redmi 12 C के साथ Redmi Note -12 भी भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.
जिसे कंपनी पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. कंपनी इस स्मार्टफोन में स्नैप ड्रैगन का 685 प्रोसेसर देगी जो 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा. इसके साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!