स्पोर्ट्स डेस्क, DC Vs MI | दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आज होने वाले महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दिल्ली की अगुवाई मेग लैनिंग कर रही हैं जबकि मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के पास है. देखा जाए तो दोनों ही टीमें मजबूत हैं लेकिन आज किस के हाथ में डब्ल्यूपीएल की जीत का खिताब जात है, हर किसी को इसका इंतजार हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने धीरे- धीरे लय हासिल करके मुंबई को अंक तालिका में शीर्ष स्थान से हटाया था. उसकी तरफ से बल्लेबाजी में अभी तक लैनिंग और दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मरिजान कैप ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद, दोनों टीमों में से किसी को भी फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना जा सकता है. दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए खिताबी मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है.
तीन मैच जीती मुंबई
फाइनल मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा जिसमें मुंबई ने अपने तीनों मैच जीते हैं जबकि दिल्ली को दो में जीत और एक मैच में हार मिली है.
दोनों टीमों का आमने- सामने मैच
- कुल मैच : 02
- दिल्ली कैपिटल्स जीत : 01
- मुंबई इंडियंस जीत : 01
जानें दोनों टीमों की मजबूती और कमजोरी
दिल्ली-
मजबूती: दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत है. कप्तान मेग लैनिंग शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर हैं. दिल्ली के गेंदबाजों का भी टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा है.
कमजोरी: टूर्नामेंट में शुरुआती दो मैचों में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 200 के पार का स्कोर बनाया था. इसके बाद बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को नहीं मिली है जो चिंता का विषय है.
मुंबई-
मजबूती: मुंबई की बल्लेबाजी नताली सीवर ब्रंट, हैली मैथ्यूज और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर निर्भर करती है.
कमजोरी: पिछले एलिमिनेटर मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो मुंबई के बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया था.
कब शुरू होगा दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस फाइनल मैच?
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम सात बजे होगा.
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
महिला प्रीमियर लीग के प्रसारण का अधिकार वॉयकाम 18 ग्रुप के पास है. इस टूर्नामेंट के सभी मैच स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के स्पोर्ट्स 18-1 और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी (Sports18 1 and Sports18 1 HD) चैनल पर देखे जा सकते हैं.
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखा जा सकता है.
फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है. इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.
प्लेइंग- 11
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मरिजान कैप, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव.
मुंबई इंडियंस: हीली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली सीवर- ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, साइका इशाक.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!