चंडीगढ़ | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित नजर आ रही हरियाणा कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है. दूसरी पार्टियों के बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कर लगातार तैयारियों को और अधिक मजबूत किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बीजेपी,जजपा, आईएनएलडी और आप पार्टी छोड़कर तीन पूर्व विधायकों समेत 56 नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.
चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए इन तमाम नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
तीन विधायक हुए कांग्रेसी
सोनीपत जजपा जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया ने सबको चौंकाते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. वे मौजूदा गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और उनके पिता अजय चौटाला के बेहद करीबियों में से एक थे. ऐसे में उनका पार्टी छोड़कर जाना जजपा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
बताया जा रहा है कि अजय चौटाला उन्हें मनाने के लिए उनके घर भी पहुंचे थे लेकिन जैसे ही उन्हें अजय चौटाला के आने की खबर मिली वो घर से बाहर निकल गए. चौधरी देवीलाल परिवार की राजनीति करने वाले पदम सिंह दहिया ने पहली बार किसी दूसरी पार्टी का दामन थामा है.
इसके अलावा, पूर्व विधायक व जेजेपी नेता मूलाराम गुर्जर और पूर्व विधायक, मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता बिजेंद्र कादियान उर्फ बिल्लू, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित बंसल, संजीव बुआना (बीजेपी प्रत्याशी 2014, जुलाना), डॉ. कपूर सिंह (संयोजक, उत्तरी जोन, एससी सेल, आप), करतार सिंह सैनी (पूर्व मेंम्बर, HSSC) अरविंद शर्मा (पूर्व जिला अध्यक्ष, बीजेपी युवा मोर्चा, हिसार), बलबीर सिंह पहल (प्रदेश उपाध्यक्ष, खेल प्रकोष्ठ, जेजेपी), चरण सिंह (इनेलो जिला प्रधान, यमुनानगर), दिलबाग संडिल (प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी किसान मोर्चा), मंजू चौधरी (महिला प्रदेश महासचिव, जेजेपी), बीजेपी नेता कमलेश सैनी (पूर्व चेयरमैन, मार्केट कमेटी, अटेली), अभय सिंह चौधरी (युवा जिला प्रधान, जेजेपी, महेंद्रगढ़) समेत कई अन्य नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
आज चंडीगढ़ में तीन पूर्व विधायकों समेत BJP, JJP, INLD और AAP छोड़कर अनेकों नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
इनमें Ex MLA व सोनीपत JJP अध्यक्ष पदम सिंह दहिया, Ex MLA, मंत्री व AAP नेता बिजेंद्र कादियान ‘बिल्लू’ और Ex MLA व JJP नेता मूला राम गुर्जर प्रमुख रहे। pic.twitter.com/Im5XIzhRWq
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) March 26, 2023
कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए इन नेताओं ने कहा कि मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार के कुशासन से आज प्रदेश का हर वर्ग दुःखी हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. मौजूदा गठबंधन सरकार की नीतियों ने आमजन का हाल-बेहाल कर दिया है. आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. चौधरी उदयभान ने कहा कि प्रदेश का सियासी मौसम बदल चुका है. कांग्रेस के पक्ष में चल रही हवा अब आंधी का रूप ले चुकी है और चुनाव आने तक यह तूफान में तब्दील हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!