हरियाणा सरकार दे रही किसानों को पैक हाउस खोलने का मौका, 31 मार्च तक करें आवेदन

चंडीगढ़ | केन्द्र की मोदी सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर किसानों की आमदनी में इजाफा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. किसानों को ग्रामीण व्यवसाय के साथ जोड़ा जा रहा है. इसके तहत, गांवों में फूड प्रोसेसिंग से लेकर पैक हाउस प्लांट्स बनाने के लिए लगातार किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार फल सब्जी समेत अन्य बागवानी फसलों को स्टोर करने के लिए पैक हाउस खोलने का निमंत्रण दे रही है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

Kishan Pack House

50 पैक हाउस खोलने की योजना

बागवानी व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार प्रदेश में 50 पैक हाउस खोलने की योजना बनाई है. इसके लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सरकार का मानना है कि पैक हाउस खोलने से किसानों की आमदनी में डबल इजाफा होगा क्योंकि पैक हाउस के सहारे फल, सब्जी जैसे खराब होने वाले उत्पादों की सुरक्षित ढंग से पैकिंग कर उन्हें लंबे समय तक स्टोर किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

लंबे समय तक उत्पाद रहते हैं सुरक्षित

पैक हाउस में किसान बागवानी उत्पाद जैसे फल, सब्जी, औषधियां आदि की आसानी से धुलाई, ग्रेडिंग और पैकेजिंग कर सकते हैं. इस तरह से पैकेजिंग करने पर उत्पादों का स्वाद और गुणवत्ता लंबे समय तक बरकरार रहती है. ऐसी स्थिति में किसान इन उत्पादों को कभी भी देश या विदेश में निर्यात कर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

31 मार्च तक करें आवेदन

हरियाणा सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, किसान पैक हाउस खोलने के लिए 31 मार्च तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sfacharyana.in/register पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु सरकार के टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर फोन कर सकते हैं. जिन किसानों ने पहले पैक हाउस के लिए आवेदन किया हुआ है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit