हरियाणा सरकार के इन नियमों से परेशानी में किसान, MSP पर सरसों बेचना हुआ मुश्किल

चरखी दादरी | हरियाणा की अनाज मंडियों में 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर शुरू हो चुकी है. सरसों का MSP 5,450 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है लेकिन सरकार ने खरीद प्रक्रिया में कुछ ऐसे नियम लागू किए हैं, जिन्हें पूरा करना किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है. ऐसी स्थिति में किसान या तो औने पौने दामों पर सरसों बेचने पर मजबूर हो रहा है या फिर सरसों वापस घर लेकर आना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

mustered mandi sarso

बता दें कि सरकार ने 8 प्रतिशत नमी तक सरसों खरीद का अधिकार दिया है. अगर इससे ज्यादा नमी होती है तो किसान की सरसों की सरकारी खरीद नहीं होगी. ऐसे में परेशान किसान प्राइवेट आढ़तियों को कम दाम पर अपनी फसल बेचने पर मजबूर हो रहा है. बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई है जिसकी वजह से सरसों में नमी बढ़ गई है. वहीं, सरकारी खरीद न होने पर सरसों को वापस घर लें जाने पर भी कड़ी मशक्कत झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

1 दिन में खरीदी जाएगी 25 क्विंटल सरसों

मार्केटिंग बोर्ड के सचिव ने बताया कि सरकार द्वारा तय नियमों के मुताबिक ही, सरसों की सरकारी खरीद हो रही है. सरकार ने नियम बनाया है कि एक दिन में एक किसान से केवल 25 क्विंटल सरसों ही खरीदी जाए और इसमें भी वही किसान हो जिन्होंने मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है. तारीख व जिस दिन का नंबर होगा, उसी दिन यह फसल खरीदी जाएगी.

यह भी पढ़े -  फिर सुर्खियों में छाया हरियाणा की दंगल गर्ल का गांव, बेटों की तरह 2 बेटियों की निकाली घुड़चढ़ी

नियमों के हेरफेर में उलझे किसानों का कहना है कि सरकार को नियम किसानों के फायदे के लिए बनाने चाहिए न कि नुकसान. लगातार मौसम परिवर्तनशील रहने से सरसों में नमी बढ़ गई है तो इसमें किसान का क्या दोष है. वहीं सचिव का कहना है कि किसान सरसों को घर से सुखाकर लाए ताकि मंडी में आते ही उनकी फसल की सरकारी खरीद हो सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit