हरियाणा में पंचायत चुनाव की घोषणा जल्द, राज्य चुनाव आयोग को सरकार ने भेजा पत्र

चंडीगढ़ । भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध चल रहे सर्वव्यापी किसान आंदोलन के मद्देनजर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार पंचायत चुनाव समय पर नहीं हो पाएंगे. परंतु हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि पंचायत चुनाव समय पर ही होंगे. इस बात की पुष्टि स्वयं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा की गई है. दुष्यंत चौटाला के पास ही पंचायत विभाग भी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

CHUNAV IMAGE

दुष्यंत चौटाला ने मीडिया में क्या कहा?

शनिवार को बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण बोर्ड की मीटिंग के पश्चात दुष्यंत चौटाला मीडिया पत्रकारों से मिले और उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को सिफारिश भेज दी गई है. नगर निगम चुनाव का सिंबल पर लड़ने के पश्चात गठबंधन पंचायत चुनाव में जिला परिषद चेयरमैन का चुनाव सिंबल पर लड़ने पर विचार किया जा रहा है. फिर भी अंतिम निर्णय तो चुनाव के ऐलान होने के पश्चात ही किया जाएगा. किसानों और केंद्र सरकार के बीच नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे विरोध के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों के साथ बातचीत कर रही है. बिना बातचीत के समाधान होना नामुमकिन है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

सुप्रीम कोर्ट ने गठित की कमेटी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी इस मुद्दे पर सुनवाई करते हुए कानून के अमल पर रोक लगा दी गई है और एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. इस कमेटी के एक सदस्य ने स्वयं को कमेटी से अलग कर लिया है. आशा है कि सुप्रीम कोर्ट दोबारा से विचार-विमर्श करके फिर एक कमेटी का गठन करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit