फरीदाबाद | NHAI ने दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे लिंक रोड पर चंदावली और सेक्टर 8 के पास नए अंडरपास का निर्माण शुरू कर दिया है. यह काम तेजी से किया जा रहा है ताकि यहां जल्द सड़क का निर्माण किया जा सके. दरअसल, लोगों की मांग के बाद इन दोनों अंडरपासों की व्यवस्था को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया.
फिलहाल, अंडरपास का स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है. फरीदाबाद से गुजरने वाली बाईपास सड़क को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे लिंक रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके तहत, सभी मुख्य चौराहों पर अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है.
चंदावली और सेक्टर 8 शामिल
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 75 को चंदावली के निकट तथा सैक्टर 8 को जाने वाली सड़क के लिए अंडर पास का प्रावधान परियोजना में शामिल नहीं था. चंदावली में अंडरपास बनाने की मांग को लेकर लोगों को कई दिनों तक धरना देना पड़ा. वहीं, सेक्टर 8 के लोगों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष अंडरपास बनाने की मांग रखी थी. जिसके बाद, दोनों जगहों पर अंडरपास बनाने का काम शुरू हो गया है.
इन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ
सेक्टर 8 में एक्सप्रेस वे लिंक रोड की मुख्य सड़क के एक कैरिजवे में अंडरपास का स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो चुका है, अब दूसरे कैरिजवे पर काम शुरू हो गया है. यहां अंडर पास बनने से सेक्टर 8 के लोगों को फायदा होगा. साथ ही, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 75, 76, मिर्जापुर, नीमका आदि गांवों के लोगों को सुविधा होगी.
दर्जनों गांवों को हुआ फायदा
चंदावली में अंडरपास का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है. अभी तक यहां मिट्टी का काम किया जा रहा था लेकिन अब अंडरपास की दीवार आदि बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस अंडरपास के बनने से नहर के उस पार के दर्जनों गांव बल्लभगढ़ शहर से जुड़ जाएंगे. साथ ही, बल्लभगढ़ से केजीपी एक्सप्रेस जाने वाले लोगों को सुविधा होगी.
एनएचएआई के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अगले तीन महीने में दो अंडरपास के बीच का हिस्सा तैयार कर लिया जाएगा. जिसके बाद, इसके ऊपरी हिस्से में सड़क बनाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!