हरियाणा सरकार का नया प्लान, सरकारी स्कूल के बच्चे अब सीधे आर्मी में होंगे भर्ती

सिरसा । अब सरकारी स्कूलों में देश सेवा के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाएगा. साथ में विद्यार्थियों को सैनिक बनने के लिए जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. शिक्षा विभाग द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी वह कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज की तरफ से विशेष कोचिंग देने की योजना बनाई गई है.

Indian Army

इस योजना के तहत हर जिले में एक स्कूल खोला जाएगा

इसका फायदा यह होगा कि विद्यार्थी सेना में भर्ती होने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सरकारी स्कूल के विद्यार्थी बड़े- बड़े अंग्रेजी स्कूलों के विद्यार्थियों को मात दे पाएंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने योजना बनाई है. इस योजना के तहत राज्य के सभी जिलों के मुख्यालयों पर एक एक स्कूल खोला जाएगा. सिरसा से शिक्षा विभाग ने योजना के लिए शहर की अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम विभाग को भेजा है. जहां सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों में देश की सेवा करने की भावना पैदा होगी. वहीं दूसरी ओर यह शिक्षा गरीब बच्चों के लिए वरदान साबित होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

एनडीए व सीडीएस की कोचिंग के लिए कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे

शिक्षा विभाग द्वारा कोचिंग के लिए अलग से नियम बनाए जाएंगे.जिन स्कूलों में एनसीसी की यूनिट है, उनके लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में भी एनडीए व सीडीएस की कोचिंग सेंट्रर बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए भर्ती निकलने पर स्कूल सर से ही विद्यार्थियों का आवेदन करवाया जाएगा. इससे पहले भी हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों की निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई थी. इसके लिए चिकित्सक में इंजीनियरिंग बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए अलग से कोचिंग की व्यवस्था की गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit