चंडीगढ़ | हरियाणा में फिर से पारा उफान पर पहुंचने की संभावना है. मंगलवार को तापमान में दो डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. नूंह में पारा 33 डिग्री तक पहुंच गया. हिसार में 31.9 डिग्री, नारनौल में 32 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी भी दिन का पारा सामान्य से 1.8 डिग्री कम है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन के तापमान में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.
बदलेगा मौसम का मिजाज
29 मार्च की रात से पश्चिमी विक्षोभ असर दिखा सकता है. 30 को प्रदेश में कहीं-कहीं और 31 मार्च को अधिकांश जिलों में बरसात की संभावना है। 1 अप्रैल को भी कहीं- कहीं बरसात हो सकती है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा भी चल सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में ओले पड़ने की संभावना है. ऐसे में दिन का तापमान फिर से तीन से पांच डिग्री तक कम होने की संभावना है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 29 March 2023 pic.twitter.com/vS5VV3FWjD
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) March 29, 2023
बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. 30 मार्च को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या बरसात हो सकती है जबकि 31 मार्च को बरसात के साथ तेज हवा चल सकती है. यही नहीं, कहीं- कहीं ओले पड़ने की संभावना है. 1 अप्रैल की चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि, बरसात हो सकती है.
फसलों को हो सकता है नुकसान
गेहूं निदेशालय करनाल के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि गेहूं की फसल को गिरने से इतना नुकसान नहीं होगा, ज्यादा नुकसान फसल में पानी ठहरने से होगा. ओले पड़ने से भी नुकसान हो सकता है, अब बरसात की जरूरत नहीं है.
किसानों को सता रही चिंता
प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अगेती या समय पर बिजाई की गई गेहूं की फसल लगभग पक चुकी है, यदि कुछ दिन और बरसात नहीं होती तो फसल की कटाई भी शुरू हो जाती. किसानों का कहना है कि अब एक बरसात होने के बाद गेहूं की कटाई करीब सप्ताहभर देरी से शुरू हो सकेगी. ऐसे में गेहूं का सीजन एकदम से जोर पकड़ेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!