रोहित शर्मा के खास दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, क्रिकेट किट खरीदने के लिए बेचे थे दूध के पैकेट

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL गवर्निंग काउंसिल के सदस्‍य और पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने रोहित शर्मा के साथ शुरुआती बातचीत को याद करते हुए ध्‍यान दिलाया कि कैसे भारतीय कप्‍तान पृष्‍ठभूमि से आए और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपना नाम बड़ा किया. इसके साथ ही प्रज्ञान ओझा ने कहा कि वह रोहित को युवा उम्र से जानते हैं और आईपीएल के उद्घाटन संस्‍करण में एकसाथ डेक्‍कन चार्जर्स के लिए खेले थे.

rohit sharma

वहीं, ओझा ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा जब अपने शुरुआती समय को याद करते हैं कि कैसे क्रिकेट किट खरीदने के लिए संघर्ष करना पड़ा, उस समय को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं. ओझा और रोहित मुंबई इंडियंस में भी एकसाथ रहे, जहां टीम ने 2013 और 2015 में खिताब जीते.

रोहित शर्मा की हवा बनी हुई थी

प्रज्ञान ओझा ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘जब मैं अंडर-15 नेशनल कैंप में पहली बार रोहित शर्मा से मिला, तब सभी कहते थे कि वो विशेष खिलाड़ी हैं. वहां मैंने उनके खिलाफ खेला और उनका विकेट लिया. रोहित बिलकुल बॉम्‍बे वाला लड़का है जो ज्‍यादा नहीं बोलता है लेकिन जब खेलता है तो आक्रामक रहता है. मैं भी हैरान रह गया था कि हम एक- दूसरे को जानते तक नहीं थे लेकिन वो मेरे सामने आक्रामक हो रहा था. मगर इसके बाद हमारी दोस्‍ती बढ़ने लगी.

ओझा ने आगे कहा, ‘रोहित शर्मा मिडिल- क्‍लास परिवार के हैं और मुझे याद है कि एक बार वो भावुक हो गए और बताया कि क्रिकेट के किट खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. उन्‍होंने दूध के पैकेट बेचे. निश्चित यह काफी पहले की बात है लेकिन दूध के पैकेट बेचे ताकि अपनी किट खरीद सके. अब जब मैं उन्‍हें देखता हूं तो काफी गर्व होता है कि हमारी यात्रा कैसे शुरू हुई और हम कहां पहुंच गए हैं.’

रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा ने 2007 में भारत के लिए डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने अब तक 49 टेस्‍ट में 9 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 3,379 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 243 वनडे मैचों में 30 शतक और 48 अर्धशतक की मदद से 9,825 रन बनाने में सफल रहे. इसके अलावा, रोहित शर्मा ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैच में चार शतक और 29 अर्धशतकों की मदद से 8365 रन बनाए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit