मारुति जल्द करेगी भारतीय बाजारों में बड़ा धमाका, अप्रैल में लॉन्च होंगी यह शानदार SUV

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों एक नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि जापानी कार निर्माता कंपनी मारुति अपनी दो SUV को जल्द ही लांच करने वाली है. इसमें Maruti Suzuki Fronx और Jimny का नाम शामिल है. कंपनी की तरफ से हाल ही में इन दोनों गाड़ियों को ऑटो एक्सपो 2023 में भी पेश किया गया था.

maruti

खबरें सामने आ रही है कि पहले Fronx SUV और बाद में Jimny को लॉन्च किया जा सकता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि मारुति की यह एसयूवी कारें कैसी है और इनमें क्या- क्या फीचर्स है.

जल्द भारतीय बाजारों में बड़ा धमाका करेगी मारुति

मारुति सुजुकी Fronx को अप्रैल महीने के मध्य तक लांच किया जा सकता है. वहीं, कंपनी की तरफ से पहले ही इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी गई है. अभी तक इस गाड़ी को 15000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. लोगों में भी मारुति सुजुकी की इस गाड़ी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कंपनी की तरफ से इस कार की कीमत 8 लाख रूपये के आसपास रखी जा सकती है. खबरें सामने आ रही है कि कंपनी इसकी कीमत बलेनो से ज्यादा और ब्रेजा से कम रखने वाली है.

दिखने में दमदार है मारुति की यह SUV

इस एसयूवी को बलेनो के प्लेटफार्म पर ही डिजाइन किया गया है. कंपनी की यह प्रीमियम एसयूवी दिखने में काफी जबरदस्त लगती है. इसके फ्रंट में हेक्सागोनल ग्रिल, स्प्लिट हैंड लैंप और एलइडी डीआरएल दिए गए हैं. साइड प्रोफाइल को स्क्वायर ऑफ व्हील आर्च, 16 इंच एलॉय व्हील स्लोपिंग रूफ लाइन और प्लास्टिक बॉडी क्लैड्डिंग द्वारा फ्लैक किया गया है. वहीं, इस कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.2 L माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है.

SUV में होंगे ये शानदार फीचर्स

इस SUV में 9.0- इंच टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, हेड- अप डिस्प्ले(एचयूडी), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और बेहतरीन साउंड सिस्टम मिल जाता है. वहीं, इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज स्टैंडर्ड के रूप में मिलेंगे. हाई- स्पेक वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कर्टन और साइड एयरबैग भी मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit