चंडीगढ़ | हिमाचल प्रदेश की ठंडी वादियों में टूर पर जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी सामने आई है. पहले चंडीगढ़ से कुल्लू, मनाली तक का सफर तय करने में 8 घंटे या कभी- कभार पूरा दिन भी लगता था लेकिन अब आपका ये सफर मात्र 6 घंटे में आसानी से पूरा होने वाला है. केन्द्र सरकार ने टूरिस्ट स्पॉट के हिसाब से पर्यटकों की सुविधा का ख्याल रखतें मनाली तक फोरलेन हाइवे का निर्माण कर दिया है. इस हाइवे पर कुछ जगहों पर काम बाकी था जो अब मई महीने तक पूरा हो जाएगा.
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
पर्यटकों की जानकारी के लिए बता दें कि अब जल्दी ही कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन हाइवे खुलने वाला है, जिसके जरिए आप चंडीगढ़ से मनाली की दूरी मात्र 6 घंटे में तय कर सकेंगे. बता दें कि कीरतपुर से नैरचौक की दूरी 114 km है और अब फोरलेन बंरक तैयार होने से ये दूरी घटकर 77 km रह जाएगी. इस प्रोजेक्ट का कार्य बिल्कुल अपने अंतिम दौर में है और जानकारी सामने आ रही है कि इस फोरलेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों से होगा.
6 घंटे में पहुंचेंगे मनाली
पहले जहां चंडीगढ़ से मनाली तक का सफर तय करने में आठ घंटे का समय लगता था वहीं सफर अब 6 घंटे में पूरा हो सकेगा. बता दें कि कीरतपुर से नैरचौक तक फोरलेन हाइवे पर छोटी से लेकर बड़ी पांच टनल बनाई गई है. यही नहीं, मंडी से आगे भी फोरलेन हाइवे बनाने का काम जोरों पर चल रहा है. इस प्रोजेक्ट में 22 मुख्य और 14 छोटे पुलों का निर्माण किया गया है.
चंडीगढ़ से मनाली रूट मैप
चंडीगढ़ से मनाली की दूरी लगभग 310 km है. ऐसे में आप चंडीगढ़ से मनाली जाने के लिए NH- 21 का सहारा ले सकते हैं. यह हाइवे रूपनगर, भरत नगर और अंत में कीरतपुर से होकर गुजरता है. चंडीगढ़ से आपको मनाली के लिए हरियाणा और पंजाब परिवहन विभाग की सीधी बस सेवा उपलब्ध है. बता दें कि चंडीगढ़ से मनाली के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं है. जोगिंदर नगर मनाली का पास का रेलवे स्टेशन है जो करीबन 50 km की दूरी पर स्थित है.
मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय
ये आपके ऊपर निर्भर करेगा कि आप किस मौसम का लुत्फ उठाना चाहते हैं. यदि आप चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए जा रहे हैं तो ये जगह सबसे अच्छी है. वहीं, सितंबर और अक्टूबर घूमने के लिए अच्छे महीनों में से एक है. अगर आप सर्दियों में जाना चाहते हैं तो जनवरी में बर्फबारी का मजा ले सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!