नारनौल में खेत में काम कर रहे मजदूरों पर आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, 2 लोगो की मौत

नारनौल | हरियाणा के नारनौल में आकाशीय बिजली आपदा की तरह गिरी. यहां कांवी गांव में खेत में फसल काटते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. करीब आठ मजदूर बेहोश हो गए. मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सिकंदराबाद गांव के रहने वाले थे.

badal weather mausam

दो लोगों पर गिरी बिजली

पुलिस ने दोनों शवों को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद से करीब 12 मजदूर फसल काटने के लिए कांवी गांव पहुंचे थे. इनमें दो महिलाएं और डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है. गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे उक्त सभी मजदूर पेड़ के नीचे चाय पी रहे थे जबकि कल्याण और अमरपाल फसल काटने में व्यस्त थे.

अन्य मजदूर हुए बेहोश

मौसम खराब था, इसी बीच अचानक बिजली ने खेत में काम कर रहे दो मजदूरों को चपेट में ले लिया. बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. चाय पी रहे अन्य मजदूर बेहोश हो गया. अन्य लोगों ने तुरंत दोनों मजदूरों को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit