हरियाणा में पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी, यहां जानें प्रमुख शहरों के भाव

चंडीगढ़ | देश में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. इस बीच 31 मार्च यानि आज पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर ही पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी होती है. पेट्रोल- डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम निर्धारित किया जाता है. केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

PETROL

हरियाणा के शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.09 रुपए तो वहीं डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.52 रुपए जबकि डीजल 90.42 रुपए प्रति लीटर है. अंबाला में आज एक लीटर पेट्रोल 97.49 रुपए बिक रहा है जबकि डीजल का भाव 90.36 रुपए प्रति लीटर है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

वहीं, हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ की बात करें तो यहां लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है. यहां आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 96.02 रुपए जबकि डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

SMS से जानें ताजा भाव

SMS के जरिए भी आप घर बैठे पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव पता कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक को इसके लिए मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 92249-92249 पर मैसेज भेजना होगा. इसी तरह BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर शहर का कोड डालकर 92231-12222 पर SMS भेज सकते हैं. मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल पर ही पेट्रोल- डीजल का ताजा भाव प्राप्त हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit