1 अप्रैल यानि कल से होंगे 13 बड़े बदलाव, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर; यहाँ जान ले सबकुछ

नई दिल्ली | कल यानी 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष 2023- 24 शुरू होने जा रहा है. नया साल अपने साथ कई बदलाव लेकर आएगा. 1 अप्रैल से सुनार सिर्फ 6 अंकों के हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण ही बेच सकेंगे. दर्द निवारक, एंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं भी कल से महंगी हो जाएंगी. हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 13 बदलावों के बारे में जिनका सीधा असर आप पर पड़ेगा.

Change

नई टैक्स व्यवस्था होगी उपलब्ध

इनकम टैक्सपेयर्स को नई टैक्स व्यवस्था मिलेगी. नई कर प्रणाली का विकल्प चुनने वालों के लिए छूट की सीमा बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है. पहले यह 5 लाख रुपए थी. बजट में वेतनभोगी वर्ग को एक और राहत दी गई है. नई टैक्स व्यवस्था में 50,000 रुपए के स्टैंडर्ड डिडक्शन को भी शामिल किया गया है. यानी 7.5 लाख रुपये तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. पुरानी कर व्यवस्था में कर की दरें पहले की तरह ही रहेंगी.

सिर्फ छह डिजिट हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण ही जाएंगे बेचे

नए नियम के तहत, 1 अप्रैल से बिना छह अंकों की अल्फ़ान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के सोना नहीं बेचा जा सकेगा. जिस तरह आधार कार्ड में 12 अंकों का कोड होता है उसी तरह सोने का भी 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा. इसे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं.

यह नंबर अल्फ़ान्यूमेरिक हो सकता है यानी कुछ इस तरह- AZ4524. इस नंबर के जरिए यह पता लगाना संभव होगा कि एक सोना कितने कैरेट का है. सोने पर ट्रेड मार्क देने के लिए देशभर में 940 केंद्र बनाए गए हैं. अब चार अंकों की हॉलमार्किंग पूरी तरह से बंद हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) में निवेश कर आप आसानी से अपने लिए पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं. यह योजना 1 अप्रैल से बंद हो रही है, इसलिए इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास केवल 31 मार्च 2023 तक का समय है. PMVVY 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है. आप इस योजना में एकमुश्त राशि जमा कर अपने लिए पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं.

हीरो मोटोकॉर्प के वाहनों की कीमतों में 2% की वृद्धि

MotoCorp ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई कीमतें वैरिएंट के आधार पर कंपनी के लाइन-अप में विभिन्न मॉडलों पर लागू होंगी. इससे बेहतरीन माइलेज वाली स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स की कीमतों में करीब 1,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

अब बिना पैन के पीएफ निकालने पर टैक्स कम

प्रोविडेंट फंड (PF) से निकासी को लेकर टैक्स नियमों में बदलाव किया गया है. 1 अप्रैल से पीएफ खाते से पैन लिंक नहीं होने पर पैसा निकालने पर अब 30 फीसदी की जगह 20 फीसदी टीडीएस कटेगा. बदले हुए नियम का फायदा उन पीएफ धारकों को होगा, जिनका पैन अभी तक अपडेट नहीं है.

वरिष्ठ नागरिकों की बचत और योजनाओं में अधिक निवेश

बचत योजना में वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगे. अभी तक इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपये ही निवेश किया जा सकता था. इस योजना में सालाना 8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.

इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिक अब मासिक आय योजना में अधिकतम नौ लाख रुपये का निवेश कर सकेंगे. इतनी ही रकम पति- पत्नी भी जमा कर सकते हैं और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा करा सकते हैं. इस स्कीम पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

महिला सम्मान योजना होगी शुरू

बजट में 7.5% की ब्याज दर के साथ ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र’ लॉन्च किया गया है. महिलाएं 2 साल के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये जमा कर सकेंगी. गोल्डन रूल ऑफ सेविंग के मुताबिक, मौजूदा समय में देश में 78 फीसदी कामकाजी महिलाएं भी 20 फीसदी बचत भी नहीं कर पाती हैं. 2 लाख रुपये की योजना से दो साल में 32 हजार रुपये का लाभ होगा.

कार खरीदना होगा महंगा

बीएस6 फेज- 2 एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल से लागू हो रहे हैं. इसके चलते मारुति, होंडा, हुंडई और टाटा समेत अन्य कंपनियों ने वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. Tata Motors ने सभी कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 5% की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. कंपनी ने इसके पीछे बीएस6 फेज- 2 एमिशन नॉर्म्स में बदलाव और बढ़ती लागत को कारण बताया है. आपको बता दें कि 1 अप्रैल से सिर्फ BS6- II वाहनों की बिक्री होगी.

दर्द निवारक, एंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं हुई महंगी

दर्द निवारक, संक्रमण रोधी, एंटीबायोटिक्स और हृदय की दवाएं महंगी होने जा रही हैं. सरकार ने दवा कंपनियों को दाम बढ़ाने की इजाजत दे दी है. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में बदलाव के आधार पर कीमतें बढ़ेंगी. इसकी कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ सकती है. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में बदलाव के आधार पर कीमतें बढ़ेंगी.

लघु बचत योजना की नई ब्याज दरें

सरकार हर तीन महीने में लघु बचत योजना पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा करती है. ऐसे में इस बार जनवरी- मार्च तिमाही के लिए इनकी ब्याज दरें बढ़ सकती हैं. आरबीआई की ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद ज्यादातर बैंकों ने एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा लाभ

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम जमा सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है. वहीं, मासिक आय योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा एकल खाते के लिए 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते के लिए 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी गई है.

नई आयकर व्यवस्था होगी डिफ़ॉल्ट

1 अप्रैल 2023 से, नई आयकर प्रणाली डिफ़ॉल्ट कर व्यवस्था के रूप में काम करेगी. करदाता इसके बाद भी पिछली व्यवस्था में से चुनाव कर सकेंगे. सरकार ने बजट 2020-21 में एक वैकल्पिक कर व्यवस्था लाई थी. जिसके तहत, व्यक्तियों और हिंदू अविभाजित परिवारों (एचयूएफ) पर कम दर से कर लगाया जाएगा. इसके तहत, 2.5 लाख रुपये तक की कुल आय पर टैक्स छूट मिलेगी.

कर छूट की सीमा बढ़ाकर हुई 7 लाख

कर छूट की सीमा 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है. इसका मतलब यह है कि जिसकी आय 7 लाख रुपये से कम है, उसे छूट का दावा करने के लिए कहीं निवेश करने की जरूरत नहीं है और उसके द्वारा निवेश की गई राशि जो भी हो, पूरी आय कर मुक्त होगी. जिससे लाभ मिलेगा साथ ही अधिक पैसा अब नहीं देना पड़ेगा. कर के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit