नई दिल्ली, Bank Holidays in April 2023 | आज 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष 2023 -24 की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, वित्त वर्ष के पहले महीने में ही देश के सभी बैंक 15 दिन बंद रहने वाले हैं. यदि आपको भी इस महीने बैंक से जुड़ा हुआ कोई जरूरी करना है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज हम आपको अप्रैल महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे, इस बारे में डिटेल जानकारी देंगे.
देश में कई वजहों से अलग- अलग जगहों पर 9 दिन बैंकों में किसी प्रकार का कोई भी कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा भी, इस महीने में पांच रविवार और दो शनिवार (दूसरा और चौथा) भी बैंक बंद रहेंगे.
बैंक से जुड़े ग्राहकों के लिए जरूरी खबर
इस महीने की शुरूआत ही छुट्टियों के साथ हो रही है. आज 1 अप्रैल को सभी बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग होती है जिस वजह से बैंक बंद है और कल 2 April को संडे की वजह से बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है. इसके अलावा, इस महीने में अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद उल फितर सहित कई मौकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं. यदि आपको बैंक में जाना है तो एक बार आप इन छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर ले. उसके बाद बैंक में जाए.
April महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
- 1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोज
- 2 अप्रैल – रविवार
- 4 अप्रैल – महावीर जयंती
- 5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम की जयंती
- 7 अप्रैल – गुड फ्राइडे
- 8 अप्रैल – दूसरा शनिवार
- 9 अप्रैल – रविवार
- 14 अप्रैल – डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जयंती
- 15 अप्रैल – विशु/ हिमाचल दिवस/ बंगाली नववर्ष
- 16 अप्रैल – रविवार
- 18 अप्रैल – शब -ए- कदर
- 21 अप्रैल – ईद उल फितर
- 22 अप्रैल – ईद और चौथा शनिवार
- 23 अप्रैल – रविवार
- 30 अप्रैल – रविवार
इस महीने में 3 लॉन्ग वीकेंड
इस महीने में अलग- अलग जगहों के हिसाब से 3 लोग वीकेंड भी पड रहे हैं. जिसमें पहला लोंग वीकेंड 7 अप्रैल से 9 अप्रैल, दूसरा 14 अप्रैल से 16 अप्रैल और तीसरा 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होने वाला है. इसके अलावा, इस महीने की शुरूआत भी छुट्टियों के साथ हो रही है और इस महीने के आखिरी दिन भी बैंक बंद रहने वाले हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!