ज्योतिष | आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है, इसे कामदा एकादशी (Kamda Ekadashi 2023) के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है. शनिवार और एकादशी के योग में व्रत उपवास के साथ ही कुछ धर्म- कर्म करने से भी आपको विशेष फल मिलता है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा के अनुसार, शनिवार और एकादशी के योग में विष्णु जी के साथ ही शनिदेव की पूजा करें. विष्णु जी के मंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करने का भी इस दिन विशेष महत्व है.
कामदा एकादशी आज
साथ ही, इस दिन शनिदेव को तेल चढ़ाए और ओम शं शनिश्चराय नमः मंत्र का जप करें. भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा में तुलसी के बिना भोग नहीं लगाया जाता. तुलसी के बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है. तुलसी के साथ विष्णु जी के स्वरुप शालिग्राम की भी पूजा करने का विशेष महत्व है. एकादशी की शाम सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास दीपक जलाए और परिक्रमा करें.
एकादशी के दिन करें कुछ विशेष उपाय
- यदि आपको जीवन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के बीज मंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का पाठ माला जप करें. साथ ही इस दिन जरूरतमंदों को अन्न और धन का दान भी अवश्य करें.
- विवाह संबंधित बाधाओ को दूर करने के लिए इस दिन माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करें. इसके साथ ही साधक भगवान विष्णु को दो साबुत हल्दी अर्पित करें.
- कार्यक्षेत्र में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आप एकादशी के दिन भगवान विष्णु को कम से कम 11 पीले रंग के फूल अर्पित करें. इसके साथ ही श्री विष्णु चालीसा का पाठ करें. व्रत के अगले दिन फूलों को आदर सहित जल में प्रवाहित कर दें.
- कामदा एकादशी पर तुलसी के 5 पत्तों पर हल्दी लगाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें. ऐसा करने से आपको विशेष लाभ मिलता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!