हरियाणा बोर्ड: 10वीं और 12वीं की आज से होगी पेपर चेकिंग, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का काम आज से आरंभ होगा जबकि मई में बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. अब प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर एक समन्वयक तैनात रहेगा. जो शिक्षकों द्वारा जांची जा चुकी 10 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच करेगा.

Teacher

उत्तर पुस्तिकाओं के अंक रोजाना होंगे अपडेट

मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के अंक रोजाना बोर्ड मुख्यालय पर ऑनलाइन अपडेट किए जाएंगे जिससे मूल्यांकन कार्य के साथ- साथ रिजल्ट तैयार करने में भी मदद मिलेगी. बारहवीं के लिए 39 और दसवीं के लिए 78 मूल्यांकन केंद्रों पर 8,688 शिक्षक परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका जांचेंगे. शिक्षा बोर्ड की मार्च परीक्षा में छह लाख 43 हजार परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

मूल्यांकन कार्य की गुणवत्ता भी होगी जांच

दसवीं में साढ़े 19 लाख और बारहवीं में 14 लाख 33 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच मूल्यांकन केंद्रों पर की जाएगी. वहीं, तैनात किए गए समन्वयक वहां शिक्षकों द्वारा जांची जा चुकी उत्तर पुस्तिकाओं को फिर से जांच कर मूल्यांकन कार्य की गुणवत्ता भी जांचेंगे. अगर कहीं खामी है तो फिर इसकी रिपोर्ट भी बोर्ड मुख्यालय को देंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

विद्यार्थी कर रहे रिजल्ट का इंतजार

बता दें कि इस बार हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के कई केस मिले हैं जिस कारण बोर्ड की काफी किरकिरी भी हुई है. बोर्ड का कहना है कि पिछली बार की तुलना में नकल के आधे केस दर्ज हुए हैं. इस बार जैसे ही नकल की बात पता चली तो तुरंत कार्रवाई भी की गई है. अब विद्यार्थी रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit