IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स अभी टॉप पर, देखे पॉइंटस टेबल में आपकी टीम कहा पर

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 के मैच 31 मार्च से 28 मई तक खेल जाएंगे. आईपीएल का यह 16वां सीजन चल रहा है. अभी तक मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार साल (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020), चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार (2010, 2011, 2018 और 2021), कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार (2012 और 2014), राजस्थान रॉयल्स साल (2008), सनराइजर्स हैदराबाद साल (2016) और डेक्कन चार्जर्स साल (2009) ने एक-एक बार खिताब को जीता है. वहीं, साल 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में खिताब पर कब्ज़ा किया था.

IPL 2023 Squad

अभी तक हुए मैच के अनुसार, आज इस पोस्ट में हम आईपीएल की पॉइंट्स टेबल के बारे में जानेंगे. पॉइंट टेबल कुछ इस प्रकार है…

टीम मैच जीत हार कोई नतीजा नहीं पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 1 1 0 2 3.600
लखनऊ सुपर जायंट्स 1 1 0 2 2.500
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 1 1 0 2 1.981
गुजरात टाइटंस 1 1 0 2  0.514
पंजाब किंग्स 1 1 0 2 0.425
कोलकाता नाइट राइडर्स 1 0 1 0 -0.425
चेन्नई सुपर किंग्स 1 0 1 0 -0.514
मुंबई इंडियंस 1 0 1 0  -1.981
दिल्ली कैपिटल्स 1 0 1 0 -2.500
सनराइजर्स हैदराबाद 1 0 1 0  -3.600

इन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर टीम अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ 2-2 बार खेलेगी और दूसरे ग्रुप की चार टीमों के खिलाफ एक-एक बार और एक टीम के खिलाफ 2 मैच खेलेगी.

लीग स्टेज में कुल मिलाकर 70 मुकाबले खेले जाने वाले हैं और आखिरी लीग मुकाबला 21 मई को होगा. इसके बाद, प्ले-ऑफ के मैचों का आयोजन होगा और फाइनल को मिलाकर 74 मैच टूर्नामेंट में खेले जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit