गूगल ने लॉन्च किया एक और लुभावना ऐप, जानें क्या

टेक डेस्क | बेरोजगारी से ग्रसित युवाओं के लिए गूगल ने एक सुनहरा विकल्प खोज लिया है क्योंकि Google ने हाल ही में अपने जॉब- लिस्टिंग ऐप, यानी Kormo Jobs को भारत में लांच कर दिया है. इस ऍप को पहली बार 2018 में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था और वहां इसकी सफलता के बाद फिर 2019 में इंडोनेशिया में भी इसकी लॉन्चिंग की गई थी. कोरमो जॉब्स ऐप में नौकरियों की लिस्ट होती है जो युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Google

इस ऐप की मदद से युवा अपनी योग्यता व प्रोफाइल के आधार पर उत्तम रोजगार का चयन कर सकते हैं. साथ ही, इस एप्प में विभिन्न टूल्स का इस्तेमाल करके डिजिटल सीवी बनानें का भी विकल्प है जिससे युवा अपनी प्रोफाइल स्किल को अपग्रेड कर सकते हैं. इस कोरमो ऐप के आने से क्लासिफाइड विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म क्विकर और ओएलएक्स के लिए कॉम्पिटिशन और अधिक कठिन हो सकती है क्योंकि ये भी जॉब लिस्टिंग का कार्य करते हैं. इसके साथ ही यह भारतीय जॉब पोर्टल जैसे नौकरी डॉट कॉम व टाइम्स जॉब को भी कड़ी टक्कर दे सकता है क्योंकि इसमें अत्यधिक मात्रा में नए फीचर्स मौजूद हैं जो इसे इन सबसे बेहतर सर्विस प्रोवाइडर बनाते हैं.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

इसकी शुरूआत गूगल कम्पनी ने गूगल पे एप पर पिछले वर्ष जॉबस्पॉट ऑप्शन डाल कर की थी जो एक्सपीरियंस लेने हेतु इंटरी पोजिशन के लिए डिजाइन किया गया था. कोरमो जॉब पोर्टल अब उसी का विस्तारित रूप है. अतः अब यह सभी भारतीय जॉब के साथ गूगल, माइक्रोसॉफ्ट पर उपलब्ध करियर विकल्प भी इस ऐप के माध्यम से युवाओं को दर्शाएगी जो उनके लिए भविष्य की नई संभावनाएं तलाशने में मदद करेगी. साथ ही, गूगल जहां अपनी उत्तम सेवाएं देने हेतु विख्यात है वहीं इस फील्ड में भी वह अवश्य ही अपना बेस्ट देकर युवाओं के हित में कार्य करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit