गुरुग्राम में घर खरीदना हुआ महंगा, 30 फीसदी तक बढ़े सर्किल रेट; यहाँ देखें पूरी लिस्ट

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अब घर खरीदना महंगा हो गया है. जिला प्रशासन ने साल 2023- 24 के लिए सर्किल रेट की नई दरें लागू कर दी है. इसमें करीब 10 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. पॉश इलाका सिविल लाइन में 53,800 से बढ़कर नया रेट 70 हजार रुपए हो गया है. वहीं, न्यू कालोनी में बढ़ोतरी 48 हजार से 64 हजार रुपए हो गई है जबकि DLF Phase- 2 में 72 हजार से बढ़कर नई दरें 1 लाख रुपए हो गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम में 4 हजार कंपनियों पर लटकी एक्शन की तलवार, सामने आई ये बड़ी वजह

House Home Ghar

गुरुग्राम उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि नए कलेक्टर रेट के अनुसार ही प्रोपर्टी रजिस्टर्ड की जाएगी. उन्होंने बताया कि तहसील और उप तहसील गुरुग्राम व सोहना, पटौदी, फर्रुखनगर, मानेसर, वजीराबाद, बादशाहपुर, कादीपुर व हरसरू के क्षेत्र में कृषि भूमि, रिहायशी, व्यावसायिक, HSVP और लाइसेंस कॉलोनी के कलेक्टर रेट में 10 से 30 प्रतिशत तक बदलाव हुआ है.

रेट की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड

उपायुक्त ने बताया कि सभी तहसील और जिले के नए सर्किल रेट की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. नई दरों के मुताबिक, बजघेड़ा में 2022 में पहले जहां 15 हजार प्रति स्क्वॉयर यार्ड था, अब 18 हजार रुपये हो गया है. चौमा में 18 हजार से 22 हजार का रेट है. चार मरला और आठ मरला में 33 हजार से 44 हजार है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

यहाँ देखे नई दरें

एर‍िया पुरानी दरें  नई दरें
सिविललाइंस 52 हजार 800 70 हजार
न्यू कॉलोनी 48 हजार 64 हजार
DLF Phase-2 72 हजार 1 लाख
पालम विहार 42 हजार 500 58 हजार
बजघेड़ा 15 हजार 18 हजार
चौमा 18 हजार 22 हजार
चार मरला 33 हजार 44 हजार
आठ मरला 33 हजार 44 हजार
कृष्णा कॉलोनी 36 हजार 36 हजार
गांधी नगर 33 हजार 44 हजार
यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम में 4 हजार कंपनियों पर लटकी एक्शन की तलवार, सामने आई ये बड़ी वजह

कमर्शियल     

एर‍िया पुरानी दरें    नई दरें
दौलताबाद एरिया 40 हजार 51 हजार
ओल्ड रेलवे रोड़ 93 हजार 1 लाख 18 हजार
न्यू रेलवे रोड़ 93 हजार 1 लाख 18 हजार
सदर बाजार 93 हजार 1 लाख 18 हजार
ओल्ड ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स 83 हजार 1 लाख 05 हजार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit