Hyundai की Stargazer MPV के लॉन्च होने से भारत की इन कारों को मिलेगी कड़ी टक्कर, जानिये डिटेल

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों एक नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे. पिछले साल Hyundai ने इंडोनेशिया बाजार में अपनी नई Stargazer MPV का अनावरण किया था. अब जल्द ही इस MPV को भारतीय बाजारों में भी लाया जा सकता है. अगर यह एमपी भी इंडियन मार्केट में एंट्री करती है तो इसकी सीधी टक्कर Suzuki Ertiga, Kia Carens, Toyota Avanza & Veloz, Mitsubishi Xpander और Daihatsu Xenia से होंगी.

hyundai stargazer mpv

जल्द भारतीय बाजारों में एंट्री लेगी यह MPV

इसमें स्लिम हॉरिजॉन्टल एलइडी DEL’S भी है जो टॉप पर लगा हुआ है और मेन एलईडी क्लस्टर लोअर बंपर पर पोजीशन किया गया है. यदि इस कार की कीमत की बात की जाए तो भारतीय कीमत के हिसाब से इस MPV की कीमत 18.5 लाख रूपये के आस- पास हो सकती है. इसे सेक्स और सेवन 7 सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया जा सकता है.

वहीं, इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, 16- इंच अलॉय व्हील्स, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाओं से लैस है.

ये होंगे स्पेशल फीचर्स

इसके अलावा, इसमें ट्रे टेबल और बहुत कुछ ऐड किया गया है जो अर्टिगा की तुलना में काफी एडवांस है. जापानी ऑटो दिग्गज ने सिंगल इंजन विकल्प के साथ Stargazer लॉन्च किया है. इसका इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस कार की लंबाई 4460 मिमी, चौड़ाई 1780 मिमी और ऊंचाई 1695 मिमी में हो सकती है. हुंडई की तरफ से जल्द ही अन्य एशियन देशों में भी Stargazer MPV को लांच किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit