ITI पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सेना भर्ती में बोनस के रूप में मिलेंगे 50 अंक

रोहतक | आधुनिकता के इस युग में तकनीक के इस्तेमाल ने कार्य की परिभाषा को सरल बना दिया है. आधुनिक तकनीक का बढ़ता इस्तेमाल अब देश की सुरक्षा व्यवस्था में भी देखने को मिल रहा है. दुश्मन के गुप्त ठिकानों को ढूंढने से लेकर उनको उड़ाने तक का यह काम तकनीक के बिना मुश्किल होता है. ऐसे में आर्मी ने तकनीकी कौशल युक्त जवानों को भर्ती करने पर जोर दिया है. इसके चलते सैन्य अधिकारियों ने ITI पास युवाओं को बोनस के रूप में 50 नंबर दिए जाने का प्रावधान किया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Exam Jobs

सैन्य अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी इस्तेमाल से देश की सेना का अभेद्य सुरक्षा कवच और ज्यादा मजबूत होगा. इसलिए तकनीकी कौशल युक्त युवाओं को सेना में भर्ती करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसी कड़ी में सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करते हुए शारिरिक परीक्षण की बजाय पहले लिखित परीक्षा लेने की व्यवस्था शुरू की गई है. इससे ITI के बाद युवाओं को रोजगार का बेहतर विकल्प मुहैया होगा. साथ ही, उन्हें देश सेवा का भी अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

सेना भर्ती के लिए नियम व शर्तें

बता दें कि भर्ती के लिए नियम व शर्तें पहले की तरह ही रहेंगी. इसमें कक्षा दसवीं और बारहवीं पास स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हिंदी, इंग्लिश, गणित और विज्ञान विषय में 50% अंक तथा 40% अंक प्रत्येक विषय में लेना अनिवार्य होगा.

ऐसे होगी बोनस अंकों की व्यवस्था

  • दसवीं के बाद 2 साल का ITI कोर्स करने वाले युवाओं को 20 अंक मिलेंगे.
  • दसवीं के बाद दो से तीन वर्षीय डिप्लोमा करने पर 30 अंक मिलेंगे.
  • 12वीं के बाद एक साल का ITI कोर्स करने पर 30 अंक मिलेंगे.
  • बारहवीं के बाद दो साल का ITI कोर्स करने पर 40 अंक मिलेंगे.
  • बारहवीं के बाद ITI डिप्लोमा होल्डर को 50 अंक मिलेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit