जयपुर से चंडीगढ़ वाया महेन्द्रगढ़ NH-152D पर शुरू हुई सीधी बस सेवा, यहां देखें शेड्यूल

महेन्द्रगढ़ | हरियाणा रोड़वेज विभाग प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक परिवहन सुविधा उपलब्ध हो, इस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में महेन्द्रगढ़ जिले के नारनौल डिपो द्वारा जयपुर से चंडीगढ़ वाया महेन्द्रगढ़ के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है. मंगलवार से शुरू हुई यह बस NH- 152 D से सफर करते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी. बस सेवा शुरू होने पर यात्रियों ने ड्राइवर व कंडक्टर का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

Haryana Roadways Bus

लोगों ने कहा कि महेन्द्रगढ़ से राजस्थान व हरियाणा की राजधानी के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी जो आखिरकार पूरी हो गई है. इस बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा. लंबी दूरी का सफर तय करना पड़ेगा तो अपने शहर से ही सीट की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

यह रहेगा समय

नारनौल से यह बस सुबह 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में जयपुर से सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर दोपहर ढाई बजे नारनौल व 4 बजे महेन्द्रगढ़ से होते हुए रात 8 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी, जहां रात्रि ठहराव रहेगा. अगले दिन वापसी में सुबह 8 बजे चंडीगढ़ से इसी रूट से होते हुए जयपुर के लिए रवाना होगी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

दोपहर 1 बजे यह बस महेन्द्रगढ़ तो 2 बजकर 30 मिनट पर नारनौल पहुंचकर शाम 6 बजे जयपुर पहुंचेगी. डिपो महाप्रबंधक ने बताया कि इसके अलावा भी NH- 152 D से होते हुए महेन्द्रगढ़ से चंडीगढ़ के लिए चार बसों का संचालन शुरू किया जा चुका है. सीधी बस सेवा शुरू होने से निश्चित तौर पर यात्रियों को राहत पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit