नई दिल्ली | यदि आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में पैसा जमा करवाना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आपको अपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड में वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए आपका कॉन्ट्रिब्यूशन 5 अप्रैल यानी कि आज तक जमा करना है. ऐसा करने से आपको इन्वेस्टमेंट पर काफी लाभ मिलेगा. बता दें कि पीपीएफ अकाउंट में आप किसी भी वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक का ही निवेश कर सकते हैं.
PPF अकाउंट में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर
यदि आप 5 अप्रैल के बाद अपने पीपीएफ अकाउंट में निवेश करते हैं तो आपको लो इंटरेस्ट प्राप्त होता है. बता दें कि पीपीएफ स्कीम रूल्स के अनुसार, महीने के पांचवे दिन के आखिरी और महीने के आखिरी में पीपीएफ अकाउंट में लोवेस्ट बैलेंस के आधार पर ही ब्याज की गणना की जाती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति एकमुश्त रकम यहां जमा करवाना चाहता है तो वह सुनिश्चित करें कि वह रकम 5 अप्रैल से पहले यानी आज ही जमा करवा दें.
इस प्रकार की जाती है ब्याज की गणना
पीपीएफ स्कीम रूल्स के अनुसार ब्याज का कैलकुलेशन मंथली बेसिस पर किया जाता है, परंतु इसे फाइनेंसियल ईयर के आखिरी में आपके अकाउंट में ऐड किया जाता है. यदि आप पीपीएफ अकाउंट में मंथली पेमेंट पाना चाहते हैं तो हायर इंटरेस्ट के लिए जरूरी है कि हर महीने की 5 तारीख से पहले ही आप अपने पीपीएफ खाते में अमाउंट जमा करवा दें. पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है. इस स्कीम में निवेश करने वाले व्यक्ति को कंपाउंडिंग के पावर को नहीं भूलना चाहिए. स्कीम 15 साल के लॉक इन पीरियड के साथ आती है.
क्यों 5 तारीख सें पहले सें स्कीम ने निवेश
अगर आप भी फाइनेंशियल ईयर में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच 1.5 लाख रूपये डिपाजिट करवाते हैं तो आपको इंटरेस्ट के रूप में 18,18,209 रुपए मिलेंगे और मैच्योरिटी अमाउंट 40 लाख 68 हजार 209 रूपये होगा. वहीं, दूसरी तरफ यदि आप अपने पीपीएफ अकाउंट में एकमुश्त 1.5 लख रूपये की रकम हर वित्त वर्ष के आखिरी में जमा करवाते हैं तो उस पर आपको केवल 15,48, 515 रूपये इंटरेस्ट के रूप में मिलेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!