हरियाणा के सरकारी स्कूलों में आधार कार्ड होगा अपडेट, यहाँ पढ़े कब से शुरू होगी सुविधा

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब एक बार फिर से आधार अपडेट का काम किया जाएगा. इसके लिए बच्चों को स्कूल से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. 5 से 15 साल आयु के छात्रों का आधार अपडेट कार्य स्कूल में होगा. इसके लिए प्रदेश के 197 सीएससी आधार ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई है.

School Aadhar Card Update

आज से शुरू होगा कार्य

मिली जानकारी के मुताबिक, यह काम 5 अप्रैल यानि आज से शुरू होगा जो तीन जून तक जारी रहेगा. प्रत्येक सीएससी आधार ऑपरेटर को 10 स्कूल दिए गए हैं, जहां वह लगभग 2 माह तक यह काम करेंगे प्रत्येक स्कूल में 5 से 7 दिन तक यह काम करेंगे. यह स्कूलों में छात्र संख्या के हिसाब से दिन फिक्स किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

छात्र हित में सरकार ने योजना की शुरू

बता दें कि जानकारी के अभाव में बहुत से अभिभावक बच्चों के आधार को अपडेट नहीं कराते हैं. इस अज्ञानता के चलते सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. छात्र हित में सरकार ने योजनाएं शुरू की हुई हैं.

सॉफ्टवेयर किया गया अपडेट

अपडेट कार्य शिक्षक के स्थान पर कॉमन सर्विस सेंटर के आधार ऑपरेटरों को सौंपा गया है. इसे लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से भी निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों में स्कूलों में रखी आधार किट को संबंधित सीएससी आधार ऑपरेटरों को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वह मशीन से लेकर सॉफ्टवेयर अपडेट कर जल्द काम शुरू कर सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit