हरियाणा सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक खत्म, सीएम खट्टर ने आज लिए ये बड़े फैसले

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की. कैबिनेट की बैठक में कुल 36 एजेंडा रखे गए जिनमें से 33 को मंजूरी दी गई. इनमें से सामान्य ग्राम नियमावली 1964 में संशोधन को मंत्रिपरिषद ने अपनी स्वीकृति प्रदान की. साथ ही, शामलात भूमि को सामाजिक एवं धार्मिक संगठन गौशालाओं की स्थापना के लिए 20 वर्ष तक की अवधि के लिए जमीन लीज पर ले सकेंगे.

Haryana CM Manohar Lal

लिए गए ये फैसले

1000 लोगों के पीछे 7 एकड़ और इसके अलावा गौशाला की अन्य गतिविधियों और उनसे जुड़े उत्पादों के लिए 2 एकड़ जमीन ले सकेंगे. ग्राम पंचायत को अपने भूमि आवंटन के माध्यम से कम से कम 5100 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से 20 वर्ष की अवधि के लिए पट्टा अनुमति लेनी होगी.

हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कैबिनेट ने सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक पर चर्चा के साथ विधेयक (2023) को मंजूरी दे दी है. शामलात भूमि पर गौशाला बनाने पर चर्चा हुई. साथ ही, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई. बैठक में सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण का प्रस्ताव रखा गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में लैंड एक्ट के एजेंडे को मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही, कैबिनेट ने आयुष पद्धति से इलाज को मान्यता दी है. बैठक में तीनों एजेंडे को रिवाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. ग्राम कृषक भूमि अधिनियम में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई. मंत्रिमंडल ने युक्तिकरण आयोग को विधिवत मंजूरी दी.

प्रमोशन में आरक्षण की रिपोर्ट तलब

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण को लेकर विभागों से रिपोर्ट मंगवाई गई है. साथ ही, प्रदेश में गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण का गठन किया गया है.

भगवान परशुराम का डाक टिकट जारी

महापुरुषों की जयंती पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणाओं को कम से कम समय में पूरा करने की पहल की गई. इसी कड़ी में 11 दिसंबर 2022 को करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ के दौरान मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करने की घोषणा की थी, जिसे मुख्यमंत्री ने आज टिकट जारी कर विधिवत संपन्न किया. कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम का डाक टिकट जारी किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

पहली बैठक थी 2 फरवरी को

हरियाणा की पहली कैबिनेट बैठक 2 फरवरी को हुई थी. इसमें हरियाणा बजट को लेकर तारीख तय की गई. साथ ही, आयुष शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार ने आयुष विभाग को अलग विभाग बनाने की स्वीकृति दी थी. मंत्रिपरिषद की बैठक में हरियाणा निजी स्वास्थ्य विज्ञान शिक्षण संस्थान (प्रवेश नियमन, शुल्क निर्धारण एवं शैक्षणिक मानकों का अनुरक्षण) अधिनियम-2012 में संशोधन के संबंध में मंत्रिपरिषद द्वारा लिये गये निर्णय को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

कैबिनेट बैठक में लिए गए 8 बड़े फैसले

  1. सामान्य ग्राम नियमावली 1964 में संशोधन की स्वीकृति
  2. शामलात की जमीन गौशालाओं की स्थापना और चारे की खेती के लिए 20 साल तक की अवधि के लिए लीज पर ले सकेंगे
  3. 1000 लोगों के पीछे 7 एकड़ और इसके अलावा गौशाला की अन्य गतिविधियों और उनसे जुड़े उत्पादों के लिए 2 एकड़ जमीन ले सकेंगे
  4. ग्राम पंचायत को अपने भूमि आवंटन के माध्यम से कम से कम 5100 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से 20 वर्ष की अवधि के लिए पट्टा अनुमति लेनी होगी
  5. कर्मचारियों को दी जाने वाली चिकित्सा सहायता में अब आयुष प्रणाली के लिए भी पैसा दिया जाएगा.
  6. आयुष चिकित्सा प्रतिपूर्ति नीति के मसौदे को मंजूरी
  7. सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण के विधेयक 2023 को स्वीकृति
  8. युक्तिकरण आयोग के गठन और कार्यक्षेत्र के संबंध में अधिसूचना को कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit