झज्जर का छोरा 14 साल पहले पढ़ाई करने गया था इंग्लैंड, अब किया ऐसा धमाल देश में हो रही तारीफ

झज्जर | इंग्लैंड की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ने परिषद चुनाव में भारतीय मूल के युवा नेता रोहित अहलावत पर बड़ा दांव लगाया है. पार्टी ने रोहित को लंदन की सीमा से लगे लोअर आर्ले शहर में होकडेन वार्ड के लिए पार्षद का टिकट दिया है. रोहित इस वार्ड से चुनाव लड़ने वाले भारतीय मूल के पहले नेता हैं. वर्तमान में इंग्लैंड के प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक कंजरवेटिव पार्टी के नेता भी हैं.

Rohit Ahlawat

हरियाणा के झज्जर जिले के धांधलन गांव में जन्मे रोहित अहलावत करीब 14 साल पहले पढ़ाई के लिए लंदन गए थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पहले वहीं नौकरी शुरू की और अब अपना बिजनेस कर रहे हैं. रोहित करीब चार साल से कंजरवेटिव पार्टी में सक्रिय हैं. साउथ ईस्ट इंग्लैंड के जिस वार्ड से कंजर्वेटिव पार्टी ने रोहित को मैदान में उतारा है वह कभी पार्टी का गढ़ हुआ करता था. हालाँकि, यह वार्ड अब लिबरल डेमोक्रेट्स के पास है. रोहित ने अपने लिए सभी भारतीयों से आशीर्वाद मांगा है.

इसलिए लगाया रोहित पर दांव

करीब दस हजार की आबादी वाले वार्ड में फिर से जीत हासिल करने के लिए पार्टी ने एक गोरे की जगह भारतीय मूल के रोहित पर दांव लगाया है क्योंकि वह अपने वार्ड में भारतीय मूल के लोगों के साथ- साथ गोरों में भी लोकप्रिय है. रोहित अपने व्यवसाय के साथ- साथ सामाजिक कार्यक्रमों में भी लगातार सक्रिय रहते हैं. वह जाट समाज यूके के संस्थापक सदस्य हैं. इस संस्था के बैनर तले हर साल लंदन में हरियाणा दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. इसके अलावा होली, दीवाली, ईस्टर और क्रिसमस के त्योहार भी एक साथ मनाए जाते हैं.

वार्ड में ईसाई के बाद सबसे ज्यादा हिंदू

रोहित के होकडेन वार्ड की आबादी करीब 10 हजार है. इनमें करीब साढ़े छह हजार गोरे, 2164 एशियाई मूल के, 312 अश्वेत, 113 अरब मूल के और 500 अन्य जातीय समूहों के लोग हैं. धर्म के अनुसार इस वार्ड में करीब 3367 ईसाई, 958 हिंदू, 645 मुस्लिम, 261 सिख, 78 बौद्ध, 23 यहूदी और अन्य धर्मों के 43 लोग रहते हैं जबकि 3,327 लोगों का कोई धर्म नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit