हरियाणा मे फिर कोरोना का आतंक, 24 घंटे में फिर हुई एक और मौत; ये जिले बने हॉटस्पॉट

चंडीगढ़ | हरियाणा में अब कोरोना ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. यही कारण यह है कि राज्य में 24 घंटे के दौरान पंचकूला जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का मामला सामने आया है. रोजाना मिलने वाले केसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. राज्य में 243 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 951 हो गई है.

corona

ये जिले बने हॉटस्पॉट

एक दिन पहले यमुनानगर में एक महिला की कोरोना से मौत हो गई थी. इसके साथ, संक्रमण दर 5.77 प्रतिशत दर्ज की गई है. एनसीआर में गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले कोरोना संक्रमण के मामले में हॉटस्पॉट बन गए हैं.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

रिकवरी रेट में हुई गिरावट

राज्य के 11 जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं. 132 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. राज्य का रिकवरी रेट 01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.90 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इसके साथ, मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है. 24 घंटे के दौरान 3760 कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए सैंपल लिए गए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं. यहां 140 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. फरीदाबाद में 38, पंचकूला में 16, यमुनानगर में 13, अंबाला में 11, करनाल में 10, सोनीपत में 4, रोहतक में 4, कुरुक्षेत्र में 3, झज्जर में 2 और पानीपत में 2 नए मामले मिले हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

कैबिनेट में कोरोना पर हुई चर्चा

पिछले दिनों हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में कई लोगों ने कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की ओर से अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, तैयारियों को लेकर 10 व 11 अप्रैल को अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit