हरियाणा के शुगर केन मैन डॉ. बख्शी राम को मिला पद्म श्री अवार्ड, ये है समाज में योगदान

गुरुग्राम | यदि सही दिशा में जोश और जुनून के साथ काम किया जाए तो कामयाबी हासिल करना कोई मुश्किल नहीं है. इंसान को लगातार प्रयास करते रहना चाहिए और यदि असफलता भी हाथ लगें तो अपनी मंजिल से पीछे हटने की बजाय और अधिक मेहनत करनी चाहिए. दोगुनी मेहनत से किए गए प्रयासों से ही इंसान इतिहास कायम कर दूसरे लोगों के लिए मिसाल कायम करते हैं.

Padma Shri Award to sugarcane man dr Bakshi Ram

ये विचार है देश में गन्ना क्रांति के जनक के साथ ही शुगर केन मैन के रूप में पहचान बनाने वाले वैज्ञानिक डॉ. बख्शी राम, जिन्हें गन्ना किसानों के जीवन में नई उर्जा का संचार करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म श्री सम्मान प्रदान किया है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

नई किस्म ने बढ़ाया किसानों का हौसला

गुरुग्राम जिले के गांव सिधरावली के रहने वाले डॉ. बख्शी राम ने साल 2009 में गन्ना की नई किस्म CO- 0238 विकसित की थी. इस किस्म के विकसित होने के बाद गन्ना किसानों में नई उर्जा का संचार हुआ. उत्पादन में 20 टन प्रति हेक्टेयर तक की बढ़ोतरी हो गई थी.

इस नई किस्म का लाभ हरियाणा ही नहीं बल्कि यूपी, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब सहित कई अन्य राज्यों के किसानों ने उठाया है. वह देश के सबसे पुराने गन्ना संस्थान आइसीएआर गन्ना प्रजनन, कोयम्बतूर और यूपी गन्ना अनुसंधान परिषद, शाहजहांपुर के निदेशक की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. दुनिया उन्हें गन्ना ब्रीडर के रूप में जानती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

गन्ना प्रजनन संस्थान के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र करनाल के अध्यक्ष डॉ. एसके पांडेय ने बताया था कि डॉ. बख्शी राम ने करनाल अनुसंधान केंद्र में करीब 24 सालों तक कार्य किया है. वह बतौर वैज्ञानिक यहां आए थे, फिर वरिष्ठ वैज्ञानिक बने और फिर प्रधान वैज्ञानिक.

इसके बाद, वह अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष बने. उनकी अगुवाई वाली टीम ने गन्ने की कई प्रजातियां देश को दी, जिन्होंने गन्ना उत्पादन क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव लाकर गन्ना उत्पादन बढ़ाया. CO- 0238 इन सभी प्रजातियों में ऐसी प्रजाति है जो उत्तर भारत में अधिकांश किसानों तक पहुंची. डॉ. बख्शी को पद्मश्री मिलने की खबर से करनाल केंद्र में खुशी की लहर है और उनके साथ कार्य कर चुके वैज्ञानिकों को भी गर्व की अनुभूति हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit