10 अप्रैल को सिरसा ITI में लगेगा रोजगार मेला, मिलेगी 17 हज़ार तक सैलरी

सिरसा | नौकरी का इंतजार कर रहे हैं युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दें कि आईटीआई धारकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, युवाओं के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता कम रोजगार मेला रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय और प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को इस बारे में सूचना भेजी गई है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता कम रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

JOB FAIR

10 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला

यह मेला 10 अप्रैल 2023 को सुबह 10:00 बजे शुरू होगा. इसीलिए सब से अनुरोध किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी वहां पहुंचे और रोजगार प्राप्त करें. आपको बता दें कि इस रोजगार मेले में अनेक कंपनियां हिस्सा लेने वाली है जो अपनी नौकरी के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन करेंगी. उम्मीदवारों को चयनित करके उन्हें रोजगार दिया जाएगा तथा उचित मानदेय  भी प्रदान किया जाएगा.

Sr. No. कंपनी का नाम जरुरी ट्रेड भत्ता/ सैलरी
1 Hero Moto Corp Ltd, Neemrana All Trades 13,000
2 AK, Automatics, Rohtak Turner, Machinist, Fitter, Welder, Tool & Die 10500/-
3 Micro Turners, Rohtak Turner, Machinist, Fitter, Welder, Tool & Die 10500/-
4 Sheet Graph Automobile, Ahmadabad 10th, 12th,ITI all Trade, Diploma All Trade 17000/-
5 Sudhir Foundation, Manesar 10th, 12th, ITI all Trade, Diploma All Trade & Driving License (Four Wheeler) 17000/-
6 Subros Limited, Manesar 10th, 12th, ITI all Trade 10243/-
7 Oatsuka Chemical India Pvt Ltd, Keshwan, Raj. 10th, 12th, ITI all Trade 14000/-
8 NIDEC India Pvt Ltd Neemrana, Raj. 10th, 12th, ITI all Trade, Diploma All Trade 9800-11000
9 Yazaki India Pvt Ltd. Bhayala, Gujrat 10th, 12th, ITI all Trade, Diploma All Trade 11500-13000/-
10 Daya Ram Housary, Sirsa. Cutting & sewing, Dress Making As per NAPS Act.
11 Warivo Motors, Ellenabad Fitter & Electrician 9000-11000/-
यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

नोट : सभी इच्छुक छात्र अपने मूल दस्तावेज व दो फोटोकॉपी के साथ रोजगार मेले में भाग लेना सुनिश्चित करे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit