अकाउंट में नहीं है पैसा तो भी होगी UPI से पेमेंट, यहाँ समझिये कैसे करे इस्तेमाल

नई दिल्ली | आधुनिकता के इस युग में UPI से पेमेंट करने की संख्या बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है. Phone Pay, Google Pay और Paytm जैसे ऐप्स के जरिए भुगतान करने के तरीके ने जोर पकड़ा है. दरअसल, कोविड काल के बाद से ही डिजिटल भुगतान करने वाले यूजर्स की संख्या का आंकड़ा काफी बढ़ गया है. ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने UPI यूजर्स के लिए एक बड़ी घोषणा की है.

UPI

RBI का आधिकारिक बयान सामने आया है कि यदि आपके खाते में पैसा नहीं भी है तो आप भुगतान कर पाएंगे. बिलकुल वैसे ही, जैसे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की जाती है. मतलब अब आपका यूपीआई ही क्रेडिट कार्ड की तरह काम करने लगेगा.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) जैसे विकल्‍पों को और आकर्षक बनाने के लिए यह बड़ी घोषणा की है. मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद गवर्नर ने कहा कि अब यूपीआई पर भी यूजर्स को क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा मिलेगी. बैंकों की ओर से यूजर्स को पूर्व स्‍वीकृत (Pre- sanctioned) राशि दी जाएगी, जिसका इस्‍तेमाल खाते में पैसे न होने पर भी किया जा सकेगा.

गर्वनर दास ने कहा कि देश भर में UPI का प्रचलन बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसे जनता के बीच और पॉपुलर बनाने तथा यूजर्स को ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई फैसले लिए गए हैं. जो यूजर्स आनलाइन ऐप्स के जरिए भुगतान करते हैं, उन्‍हें अब प्री- अप्रूव्‍ड क्रेडिट लाइन दी जाएगी. यह राशि बैंकों या वित्तीय संस्‍थान की ओर से तय होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

क्‍या है क्रेडिट लाइन और कैसे काम करेगी

क्रेडिट लाइन किसी यूजर्स के लिए बैंक की ओर से तय की गई वह लिमिट होगी, जिस राशि को यूजर खर्च कर पाएगा. बैंक और वित्तीय संस्‍थान यूजर की आमदनी और कर्ज चुकाने की क्षमता का आकलन करके यह क्रेडिट लाइन तैयार करेंगे. एक तरह से UPI पर भी ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधा दी जाएगी. जहां कोई ग्राहक जरूरत पर इस राशि का इस्‍तेमाल करेगा और फिर ब्‍याज सहित इस रकम को वापस लौटा देगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

इसका मतलब साफ है कि इस सुविधा के एवज में बैंक आपसे कुछ ब्‍याज वसूलेंगे. बैंक हर ग्राहक की जोखिम क्षमता का आकलन करके ही प्री-अप्रूव्‍ड क्रेडिट लाइन तैयार करेंगे.

UPI से जोड़ सकेंगे क्रेडिट कार्ड

गवर्नर ने कहा कि भारत में UPI के तेजी से बढ़ते चलन ने खुदरा लेनदेन के तरीके को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. बैंकों ने भी अपने उत्‍पादों और सुविधाओं को विकसित करने के लिए UPI की मजबूती का लाभ उठाया है. एमपीसी बैठक में यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को जोड़ने की भी अनुमति दी गई है. फिलहाल, यूजर्स रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit