केनरा बैंक के ग्राहकों की बल्ले- बल्ले, अब FD पर मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज

नई दिल्ली | केनरा बैंक में फिक्स डिपॉजिट करवाने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब आपको केनरा बैंक में फिक्स डिपॉजिट करवाने पर पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा. बैंक में एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में वृद्धि की गई है. अब केनरा बैंक की तरफ से एफडी करवाने पर अपने ग्राहकों को 4% से लेकर 7.25% तक का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 4 परसेंट से लेकर 7.75% है.

Canara Bank

केनरा बैंक की नई ब्याज दरों के अनुसार, यदि आप एफड़ी करवाते हैं तो 1 साल की एफडी करवाने पर आपको सालाना 7% की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, 2 साल की एफडी करवाने पर आपको 6.85% की दर से ब्याज मिलेगा. 444 दिनों की अवधि करवाने पर आपको 7.25% की दर से ब्याज मिलेगा.

FD पर मिलने वाले ब्याज पर भी लगता है टैक्स

FD से मिलने वाला ब्याज भी पूरी तरह से टैक्सेबल होता है. आप 1 साल में FD पर जो भी ब्याज कमाते हैं उसे आपकी एनुअल इनकम में जोड़ दिया जाता है. कुल आय के आधार पर ही आपका टैक्स स्लैब निर्धारित किया जाता है. एफडी पर प्राप्त होने वाली इनकम को इनकम फ्रॉम दर सोर्सेस माना जाता है. इसी वजह से इसे टैक्स डिडक्ट एंड सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है. जब आपका बैंक आपकी ब्याज आय को आपके अकाउंट में जमा करता है तो उसी समय TDS काट लिया जाता है.

FD से जुड़े कुछ जरूरी नियम

  • यदि आपकी कुल सालाना आय इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती तो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर TDS नहीं काटता. हालांकि, इसके लिए आपको फॉर्म 15G या 15H जमा करना होता है.
  • यदि सभी एफडी से आपकी इंटरेस्ट इनकम 1 साल में 40 हजार रूपये से कम है तो TDS नहीं काटा जाता. वहीं, अगर आपकी ब्याज आय 40 हजार रूपये से ज्यादा है तो 10% TDS काटा जाता है.
  • 40 हजार रूपये इंटरेस्ट इनकम पर TDS काटने की यह लिमिट 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है. 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 50 हजार रूपये तक की आय टैक्स फ्री होती है.
  • अगर बैंक ने आप की एफडी इंटरेस्ट इनकम पर TDS काट लिया है और आपकी कुल आय इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती तो आप काटे गए टीडीएस को टैक्स फाइल करते समय क्लेम कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit