14 अप्रैल को सूर्य देव करेंगे मेष राशि में प्रवेश, इन 4 राशि के जातकों की बढ़ जाएगी मुश्किलें

ज्योतिष | सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है वह हर 1 महीने में राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. जहां एक तरफ कुछ राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाली होती है तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आने वाली 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में गोचर करने वाले हैं.

Sun Suraj Surya

सूर्य के गोचर से कुछ राशि के जातकों को काफी लाभ होने वाला है. वहीं कुछ राशि के जातकों को संभलकर चलने की आवश्यकता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि सूर्य के राशि परिवर्तन का किन राशि के जातकों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा.

बढ़ेगी इन राशि के जातकों की परेशानियां

वृषभ राशि: इस राशि में सूर्य चौथे भाव के स्वामी है और वृषभ राशि के जातकों के लिए 12वे भाव से गोचर कर रहे हैं. इस वजह से इस राशि के जातकों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऊपर से राहु की मेष राशि में उपस्थित होने वाले हैं जिस वजह से परेशानियां बढ़ने वाली है. इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का मेष राशि में गोचर कोई भी अच्छे परिणाम लेकर नहीं आएगा. कुछ व्यक्तियों को तो अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है. आपको मौजूदा समय में काफी संभलकर चलने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए सूर्य दूसरे भाव के स्वामी है और दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं. दूसरे घर को कमाई का और परिवार का घर माना जाता है. राहु की उपस्थिति की वजह से इस राशि के जातकों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. राहु और सूर्य एक साथ मिलने पर इनको बेचैन कर सकते हैं. कार्यस्थल पर भी आत्मविश्वास में कमी आ सकती है, आत्मसम्मान में कमी हो सकती है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए सूर्य बारहवें भाव का स्वामी बनेंगे और इस दौरान वह अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं. सूर्य और राहु के मिलने की वजह से इस राशि के जातकों के खर्च में वृद्धि हो सकती है. आपका जीवन काफी उथल- पुथल भरा रहेगा. आपके काम को लेकर भी आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कुछ मूलनिवासी अपनी नौकरी भी खो सकते हैं. साथ ही नए अवसरों की तलाश करने वाले लोगों को भी किस्मत का साथ मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए सूर्य आठवें घर के स्वामी है, जिसके चलते इस राशि के जातकों पर काफी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. आठवां घर बाधाओं को दर्शाता है और चौथा घर हमारे आराम और विलासिता का पूरक है. सूर्य और राहु के प्रवेश की वजह से इस राशि के जातकों को कोई भी नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. नए काम की वजह से आपको काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit