हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, बुजुर्गावस्था की बढ़ाई इनकम लिमिट

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है. हरियाणा में बुजुर्गावस्था को लेकर इनकम लिमिट को अब बढा दिया गया है. 2 लाख की बजाय अब 3 लाख वार्षिक आय सीमा होगी. सरकार के ऐलान के बाद बुजुर्गों में भी खुशी की लहर है.

cm khattar

बजट में 1300 करोड़ का प्रावधान

सीएम मनोहर लाल ने बजट में राज्य में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन में 250 रुपये प्रति माह की वृद्धि की घोषणा की है. अब इसे राज्य में उपलब्ध 2500 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये कर दिया गया है. प्रदेश के हितग्राहियों को एक अप्रैल से बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. पेंशन के लिए बजट में 1300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

हरियाणा में 2022 में 17.45 लाख बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन दी गई जबकि सरकारी खजाने पर 5234 करोड़ रुपए का बोझ पड़ा. तीन साल के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में हर महीने 12 हजार बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन से जोड़ा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit