चंडीगढ़ | हरियाणा के नागरिकों को कोविड संक्रमण से बचाने के साथ ही वैक्सीन कार्यक्रम के तहत एहतियाती खुराक के लिए राज्य में लोगों का नामांकन किया जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकार को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्यकर्मी जल्द- से- जल्द डोज लगाएं. विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यह बात कही.
विज ने कही ये प्रमुख बातें
उन्होंने कहा कि राज्य में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द- से- जल्द एहतियाती खुराक मिलेगी और इन सभी कर्मियों को टीका लगने के 7 दिन के भीतर यह खुराक लगवाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि गंभीर दावों वाले लोगों और बुजुर्ग लोगों को टीका लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि इन लोगों को कोविड संक्रमण से बचाया जा सके.
कोविड के 1109 सक्रिय मामले
विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी कि वर्तमान में हरियाणा में कोविड के 1109 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 25 अस्पताल में हैं जबकि 2 वेंटिलेटर पर हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड- 19 संक्रमण से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पत्र, शोध पत्र एवं अन्य संसाधन उपलब्ध हैं.
ऐसी है प्रदेश में स्थिति
इसके अलावा, प्रदेश में कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज में से 103 प्रतिशत, द्वितीय डोज में से 86 प्रतिशत फेल हो चुके हैं लेकिन लोगों को शत-प्रतिशत तीसरी डोज यानि एहतियात डोज देने के लिए प्रेरित करने के साथ ही कार्य करते हुए दिया जाए. उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक बार एहतियाती खुराक लगाने के लिए समय- समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए अतिरिक्त व्यापक प्रचार- प्रसार भी किया जाए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि अगर वैक्सीन का योग तय होता है तो राज्य सरकार अपने फंड से वैक्सीन खरीद कर लेगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने विज के सुझाव की सराहना करते हुए देश भर के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य विभागों के सचिवों से कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाए. हालांकि, कोविड संक्रमण की स्थिति कम होने पर लोग टीकाकरण के प्रति लापरवाह हो जाते हैं लेकिन उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और निजी अस्पतालों में जाकर भी कोविड का टीका लगवाना चाहिए.
#WATCH हमें कोरोना के साथ रहना सीखना होगा। हमने इसके लिए सारे इंतज़ाम किए हैं। हमारे यहां 69% केस गुड़गांव और फरीदाबाद से हैं। लोगों को तीसरी डोज़ लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए हम उन्हें हेल्थ सप्लिमेंट देंगे: कोरोना पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, चंडीगढ़ pic.twitter.com/rxUCgXBkVe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023
उन्होंने बताया कि अभी भारत में XBB 1.16 सब- वेरिएंट एक्टिव हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को अपने- अपने राज्यों में समीक्षा बैठकें करने, स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी करने, अस्पतालों का दौरा करने, नकली दवाओं की बिक्री को रोकने के लिए निरीक्षण करने और परीक्षण और जीनोम अनुक्रमण पर जोर देने के निर्देश दिए. वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में टेस्टिंग लगातार बढ़ाने और जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार जिला स्तर पर 140 प्रति दस लाख टेस्टिंग होनी चाहिए.
मास्क पहनना है जरूरी
उन्होंने कोविड की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी कोविड- 19 पॉजिटिव सैंपल पूरे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं. अस्पताल परिसर में मरीजों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों द्वारा मास्क पहनने सहित कोविड के अनुकूल व्यवहार के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं. भीड़भाड़ वाले और ज्यादा जोखिम वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
कोविड मामलों की प्रभावी निगरानी और इन्फ्लुएंजा की जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में फ्लू कॉर्नर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में आवश्यकता के अनुसार सभी स्तरों पर COVID- 19 संबंधित दवाओं की उपलब्धता की निगरानी भी की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!